पुलिस अधिक्षक”चंदन कुमार सिन्हा”एक व्यक्ति की आज फिर बल्ड दे कर बचाई जान।

पलामू-मेदिनीनगर पलामू पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने आज फिर एक व्यक्ति की जान जाने से बचा लिया। मरीज का नाम संतोष कुमार श्रीवास्तव उम्र 45 वर्ष पता बारहलोटा जीएलए कॉलेज डाल्टनगंज इन्हें जॉन्डिस का लास्ट स्टेज है। मरीज की शरीर पूरी तरह से पीला पड़ गया है डॉक्टर के अनुसार उसे तुरंत ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता थी परंतु उनके परिवार में उनकी विकलांग पत्नी के अलावा और कोई सदस्य नहीं है। इनका परिस्थिति बहुत ही दयनीय है उनकी पत्नी विकलांग होने के बावजूद ब्लड के लिए इधर-उधर काफी प्रयास की परंतु ब्लड उपलब्ध नहीं हो सका। उसके बाद उनकी पत्नी के द्वारा पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी गई पुलिस अधीक्षक पलामू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे को पीड़ित व्यक्ति को एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने के लिए बोला गया। उसके बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने इसका चर्चा अपने जवानों के बीच कर ही रहे थे। कि अचानक पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय के नक्सल कोषांग में प्रतिनियुक्त आरक्षी 330 विशाल कुमार पांडे ने तुरंत स्वेच्छा पूर्वक ब्लड देने के लिए तैयार हो गए। एवं ब्लड बैंक पहुंचकर पीड़ित परिवार को एक यूनिट रक्तदान किया। पीड़ित मरीज संतोष कुमार श्रीवास्तव के जान बचाने के लिए प्रयास किया ब्लड मिलने के बाद। पीड़ित मरीज संतोष श्रीवास्तव की पत्नी शिल्पी देवी जो विकलांग हैं काफी भावुक हो गई एवं रोते हुए बोलने लगी। इस धरती पर भी भगवान के रूप में एक व्यक्ति हैं जो पलामू एसपी चंदन कुमार सिंन्हा हैं। मैं विकलांग महिला होकर पलामू के बहुत लोगों के पास अपने पति की जान बचाने के लिए दो दिनों से एक यूनिट ब्लड के लिए गुहार लगाई परंतु कोई भी आदमी मेरे सहायता नहीं कर पाया। लेकिन पलामू पुलिस अधीक्षक को फोन से सूचना देने के एक घंटा के अंदर मुझे एक यूनिट ब्लड मिल गया साथ ही  मेरे पति को नया जीवन दान भी मिला। वहीं शिल्पी देवी लगातार पुलिस अधीक्षक पलामू एवं पलामू पुलिस के जवान को धन्यवाद दे रही थी। छठ माता से पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा एवं पलामू पुलिस के जवान विशाल पांडे की लंबी उम्र की कामना कर रही थी।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें