पलामू उपायुक्त ए दोड्डे जनता दरबार के बाद भी बाहर गाड़ी रोककर लोगों की शिकायतों से हुए रूबरू।

पलामू-मेदिनीनगर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी। उपायुक्त ने लोगों की फरियाद सुनते हुए उनके सभी शिकायतों संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द जांच कर निवारण का निर्देश दिया।

हुसैनाबाद के एसडीएम को राशन डीलर के विरुद्ध जांच करने का दिए निर्देश।

हुसैनाबाद के ग्राम पथरा से आये राम लखन मेहता ने उपायुक्त के समक्ष अपने राशन डीलर द्वारा समय पर राशन नहीं दिये जाने के संबंध में शिकायत की एवं कार्रवाई का अनुरोध किया इस पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित डीलर के विरुद्ध जांच करने के पश्चात दोषी पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए सूचित करने हेतु निर्देश दिया।

जनता दरबार के बाद भी बाहर गाड़ी रोककर लोगों की शिकायतों से हुए रूबरू।

आज के जनता दरबार खत्म होने के बाद भी उपायुक्त श्री दोड्डे ने मानवता का परिचय देते हुए जनता दरबार का समय समाप्त हो जाने के बावजूद आये लोगों से बाहर गाड़ी रोककर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर खड़े होकर लोगों से उनके आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द जांच कर निवारण का निर्देश दिया।

जनता दरबार में पेंशन से जुड़े कुल 3 मामले आये।

आज के जनता दरबार मे विभिन्न प्रखंडों से जुड़े कुल 3 मामले आये जिसमे वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन शामिल थे उपायुक्त ने सभी पेंशन संबंधित आवेदन को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर स्वीकृत करने का निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व म्यूटेशन से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का दिया निर्देश।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें