शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के शहादत स्थल को जल्द अतिक्रमण एवं कचरा मुक्त कराया जाए नहीं तो होगी बड़ी आंदोलन-भाकपा माले।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बर पुर में भाकपा माले के झारखंड राज्य सचिव कामरेड मनोज भट्ट ने शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के समाधि स्थल एवं शहादत स्थल का निरीक्षण किया। समाधि स्थल से लौटने के बाद नीलाम्बर पीताम्बर की फांसी दिया गया था उस जगह को देखा गया जहां कचड़ा का अंबार लगा हुआ है। कामरेड मनोज भट्ट ने कहा आज हम 75वीं आजादी की वर्षगांठ मना रहे हैं लेकिन जिस देश की आजादी के लिए जिस जगह पर नीलाम्बर पीताम्बर जैसे वीर योद्धाओं ने शहादत दिया उस जगह पर कचरे का अम्बार लगा हुआ है। इस से बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा की नीलाम्बर पीताम्बर की शहादत समाधि निर्माण संघर्ष समिति की लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि 10 और 11 सितंबर 2022 को इंकलाबी नौजवान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन मेदिनीनगर में होना तय है। उसी सम्मेलन में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य,विनोद कुमार सिंह, मनोज मंजिल,अमरजीत कुशवाहा,अजीत कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग समाधि व सहादत स्थल पर नमन करेंगे।
उन्होंने मांग किया कि जल्द से जल्द इस जगह को अतिक्रमण मुक्त एवं कचरा मुक्त कराया जाए नहीं तो संघर्ष समिति भाकपा माले बड़ा आंदोलन करेगी। मौके पर आरएन सिंह,रविन्द्र राम,नर्वदेश्वर सिंह,रवि पाल, कमेश सिंह चेरो सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।