पलामू पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने ब्लड की कमी से जिले में एक भी मौत नहीं होने का उठाया है बीड़ा।

पलामू-मेदिनीनगर जिले के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए पाटन के लोइंगा निवासी चंद्रदेव यादव को खून उपलब्ध कराया है। दरअसल चंद्रदेव यादव का प्रत्येक सप्ताह डायलिसिस होता है जिसके वजह से उन्हें रक्त की आवश्यकता थी। रक्त हेतु पेशेंट के परिजनों द्वारा अथक प्रयास किया गया बावजूद इसके कहीं से ब्लड का इंतजाम नहीं हो पाया अंत में उम्मीद की किरण लिये परिजनों ने जिले के एसपी को फोन कर ब्लड उपलब्ध करवाने हेतु अनुरोध किया जिसके पश्चात एसपी ने पहल करते हुए उक्त मरीज के लिये बी पॉजिटिव ब्लड का इंतजाम कर दिया गया।
एक सप्ताह में चार अलग-अलग मरीज़ों को उपलब्ध करवाया खून।
जिले के एसपी पलामू में 7 जुलाई 2021 को योगदान देने के पश्चात ही जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध करवाने हेतु एक पैर पर खड़े रहते हैं वे 29 जुलाई 2021 को स्वयं सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति के लिए रक्तदान किए थे जिसके बाद से ही उनके द्वारा किया गया रक्तदान अब पुलिस जवानों के लिए प्रेरणा बन चुका है। जिससे अब सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं वहीं पलामू पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने 29 अगस्त 2021 को रमाडा होटल में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। जिसमें झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कई पत्रकारों ने रक्तदान किया था जो रक्त”पलामू ब्लड बैंक”को सौंप दिया गया था।
यह सिलसिला लगातार चालू है 2 सितंबर 2022 से 6 सितंबर 2022 तक कुल चार अलग-अलग मरीजों के बीच पलामू पुलिस द्वारा रक्तदान किया गया है। इनमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों के महिला एवं पुरुष के लिये रक्तदान किया गया है इसके पूर्व मे पड़वा थाना प्रभारी समेत कई जवानों ने भी रक्तदान किया है।