कौशल विकास केन्द्र पर हो रही धान्धली के प्रति आजसू छात्र संघ ने सौपा ज्ञापन।

पलामू-मेदिनीनगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकाश केन्द्र नावाबाजार के संचालक को आजसू छात्र संघ ने सौपा ज्ञापन। ज्ञापन मे आजसू द्वारा बताया गया की भारत सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं के उत्थान हेतु योजना लायी गयी है जिससे देश में बढ़ती बेरोजगारी और ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए अब भारत सरकार ने इस योजना के तहत सभी ग्रामीण युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की है। जिसमे इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली ट्रेनिंग से सम्बंधित सभी किताबें,कंप्यूटर,यूनिफार्म आदि जरुरी सामग्री मुफ्त में ही प्रदान की जाती है एवं ट्रेनिंग के दौरान युवाओं के रहने खाने आदि की व्यवस्था भी सरकार द्वारा ही की जाएगी। यहाँ बेरोजगारों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिस से रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी,सभी सामग्री सरकार की ओर से दिए जाने के बाद भी केंद्र पर छात्रों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसमे समय पर भोजन,भोजन के मेनू में बदलाव,भोजन की गुणवत्ता में कमी,बिजली एवं पानी की व्यवस्था,साफ़ सफाई,शौचालय एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा छात्र एवं छात्राओं के साथ दुर्वयवहार आदि शामिल है।अखिल झारखण्ड छात्र संघ आजसू छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार कतई बर्दास्त नहीं कर सकती है तथा मांग करती है की जल्द से जल्द व्यवस्था को सुदृढ़ रूप से लाया जाये एवं छात्र छात्राओं के साथ दुर्वयवहार करने वाले पदाधिकारियों को तुरंत निष्काषित कर प्रशिक्षण केंद्र में ना रखा जाये। इसके लिए छात्र संघ द्वारा संचालक को 48 घंटो का समय दिया गया है अगर स्थिति में सुधार नहीं आता है तोह चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होकर प्रशिक्षण केंद्र पर तालाबंदी की बात कही गई है। आजसू छात्र नेता अभिषेक राज ने कहा की केन्द्र के द्वारा सरकारी पैसो की लूट हो रहा है किसी भी चिज की व्यवस्था उचित रूप मे नहीं है जिसे आजसू छात्र बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने कहा की हमे जानकारी मिली की छात्र छात्राओं के साथ अनियमितता बरती जा रही है जिससे छात्र छात्राएं परेशान है हमने हमारे छात्र संघ के नावाबाजार प्रखंड अध्यक्ष से मामले की जानकारी ली और आज ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने ज्ञापन सौपते हुए संचालक को 48 घंटे मे व्यवस्था सही करने को कहा नहीं तो आजसू छात्र संघ तालाबंदी के लिए बाध्य होगी।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें