पलामू उपायुक्त ने महुडंडवासियों को दी सड़क की सौगात 6 सितम्बर को करेंगे सड़क का शिलान्यास।

पलामू-मेदिनीनगर जिले के उपायुक्त,आंजनेयुलू दोड्डे एवं एसपी चन्दन कुमार सिन्हा गुरुवार को जिले के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्र हुसैनाबाद के महुडंड पहुंचे। उन्होंने महुडंड पंचायत सचिवालय के समीप जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं उन समस्याओं के निष्पादन हेतु बीडीओ-सीओ को निर्देशित किया। मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और आम जनमानस के बीच की दूरी को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि सभी लक्षित समुदायों को उनके लिए चल रही योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए एवं किसी भी स्तर पर संवाद हीनता नहीं रहनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पिछले दिनोंमहुडंड के ग्रामीण विभिन्न शिकायतों को लेकर मेरे पास जनता दरबार में आये थे और यहां आने हेतु अनुरोध किया था जिसके फल स्वरुप आज मैं यहां आपके समक्ष उपस्थित हुवा हूँ।

जनता दरबार में उपायुक्त ने महुडंड के लोगों को दी सड़क की सौगात 6 सितंबर को होगा शिलान्यास।

जनता दरबार में स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से महुडंड से काला पहाड़ होते हुए हुसैनाबाद प्रखंड तक के लिए सड़क की मांग की इसपर उपायुक्त ने लोगों को जानकारी देते हुए ऐलान किया कि इस सड़क के निर्माण हेतु सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया गया है टेंडर की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है ऐसे में आगामी 6 सितंबर को इस सड़क का शिलान्यास किया जायेगा। उपायुक्त के इस एलान के पश्चात महुडंड वासियों ने तालियों से उपायुक्त का अभिवादन किया इसके बाद ग्रामीणों ने खुलकर अपनी मांगों व शिकायतों से उपायुक्त को अवगत कराया।

जनता दरबार में लोगों ने उपायुक्त को पेयजल व नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया।

आज के जनता दरबार में महुडंड पंचायत अंतर्गत सभी गांव के लोगों ने उपायुक्त ए दोड्डे के समक्ष सबसे अधिक नेटवर्क की समस्या रखी। लोगों ने बताया कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण पूरे पंचायत में कम्युनिकेशन ठप है जिसके कारण जीवन व्यापम में विभिन्न तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है सभी लोगों ने उपायुक्त से एक सुर में गांव में मोबाइल नेटवर्क अधिष्ठापन हेतु अनुरोध किया।इसके बाद सभी महिलाओं ने डीसी से पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि गाँव के अधिकतर चापाकल व जलमिनार खराब पड़े हैं। इसके बाद लोगों ने बिजली,शिक्षा,राशन वितरण से संबंधित शिकायतों से उपायुक्त को अवगत कराया।

विधि-व्यवस्था से संबंधित शिकायतों के लिए स्थानीय ओपी में निर्भीक होकर जाएं-एसपी।

जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने लोगों से कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि किसी आमजन को कोई भी विधि-व्यवस्था से संबंधित शिकायत है तो वह निर्भीक होकर स्थानीय ओपी में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं इस दौरान कई लोगों ने भी विभिन्न मामलों में एसपी के समक्ष अपना आवेदन दिया।

पेंशन,वन पट्टा,म्युटेशन,के लिये विशेष शिविर लगाने के निर्देश।

जनता दरबार में आयी शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने बीडीओ-सीओ को पेंशन,वन पट्टा,म्युटेशन व अन्य योजनाओं से महुडंड वासियों को लाभान्वित करने हेतु स्थानीय पंचायत भवन में विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया। मौके पर उपरोक्त के अलावा हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,स्थानीय मुखिया,प्रमुख,जिला परिषद सदस्य,योजना पदाधिकारी, एनआरईपी के अभियंता समेत अन्य उपस्थित रहे।

पलामू न्यूज़ Live 

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि 

झारखंड के सभी जिलों से संवाददाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें। 

संपर्क सूत्र -9608122844,8084737109

website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें