उपायुक्त से मुलाकात कर दीपक ने बताया सकारात्मक,निगम में पांच सुविधा बहाल करने संबंधी सौंपा ज्ञापन।

पलामू-मेदिनीनगर नगरनिगम क्षेत्र में पेयजल नये क्षेत्र में नागरिक सुविधा जलस्रोत पीएमसीएच संचालित योजनाओं की निगरानी एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर निगम के विपक्षी बोल दीपक तिवारी ने पलामू उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान निगम में व्याप्त पांच प्रबल समस्या पर पलामू के सेवादार दीपक तिवारी ने उपायुक्त से निगाहेकरम करने का अनुरोध किया है। झामुमो नेता दीपक तिवारी ने संतोष जताते हुए बताया कि संवेदनशील उपायुक्त ने कार्य करने पर बल देते हुए पुछा कि कौन-कौन से कार्य आवश्यक है। दीपक ने कहा कि मेदिनीनगर नगरनिगम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित जिम्मेदार लोगों से मुलाकात एवं निगरानी के लिए प्रयासरत रहने की जरूरत है। शहर की मुख्य समस्या पेयजल पर जनमानस के बीच निराशा व्याप्त है। निगम ने संवेदनहीनता दिखाते हुए ना तो जलापूर्ति योजना को सही तरीके से संचालित किया और ना ही जलस्रोतों के रख-रखाव पर ही ध्यान दिया। यहां तक कि अतिक्रमण करने के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर मेदिनीनगर की जनता के साथ छल किया गया। जिसका परिणाम है कि पीने का पानी के लिए शहर चिंतित है इतना ही नहीं सेवादार दीपक तिवारी ने एकमात्र सदर अस्पताल मेडिकल कॉलेज बन जाने पर भी शहरवासियों के लिए स्वास्थ सुविधा सुलभ नहीं होने पर उपायुक्त ए. दोड्डे का ध्यान खींचा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि समस्याओं का अंबार को खत्म करने के अलावा चौबीस घंटे चिकित्सक की तैनाती अनिवार्य किया जाए। साथ ही कतारबद्ध मरीजों को चिकित्सीय परामर्श एवं जांच की सुविधा सुलभता से उपलब्ध कराई जाए। झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की जनहित कार्यों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में तत्पर है। उपायुक्त पलामू को संवेदनशील बताते हुए पलामू के विकास में तेजी आने का भरोसा जताया।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें