पलामू मे आठ वर्ष के छात्रा की वज्रपात से मौत,परिजनों का रो-रो कर बुराहाल।

पलामू-नीलांबर पीतांबर पुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत के हरतुआ गाँव मे वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 1 अगस्त 2022 सोमवार को करीब 3:30 बजे अपराह्न मे हरतुआ निवासी संजय सिंह के पुत्री रानी कुमारी उम्र 8 वर्ष स्कूल से घर आई और शौच के लिए घर के बगल खेत मे गई। हल्की बारिश हो रही थी अचानक आसमानी बिजली (वज्रपात)गिरने से घायल हो गई आनन-फानन में लोगों ने उसे मेदिनीनगर सदर हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजय सिंह गरीब परिवार से है मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है उसके तीन लड़की और एक लड़का है हरतुआ बस्ती से निकल कर नहर किनारे पीएम आवास मिलने के बाद नये घर बना कर रह रहा था। वज्रपात से एक बच्ची की मौत की खबर आग की तरह क्षेत्र मे फैल गई,खबर सुनकर पंचायत के कई समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधी घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया। वहीं हरतुआ पंचायत के मुखिया अरविंद शुक्ला के कार्यकर्ता समाज सेवी सुशील तिवारी एवं पूर्व मुखिया पति मुस्तकीम मियां के सहयोग से सोमवार के शाम पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया उसके बाद परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार किया। शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाने वाले मे अरविंद शुक्ला,मुस्तकीम मियां,रामजतन राम,सुशील तिवारी,दीपक गिरी,अवधेश सिंह,निरंजन पासवान यादि अन्य लोग सामिल हैं।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि

झारखंड के सभी जिलों से संवादाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें