पलामू दुबियाखाड़ में हुए सड़क दुर्घटना का किया गया आकलन,रोड एक्सीडेंट डेटाबेस प्रोजेक्ट सक्रीय।

पलामू-मेदिनीनगर जिले में सड़क हादसों की रोकथाम एवं घायलों को समय से उपचार मुहैया कराने एवं समस्त सूचनाएं ऑनलाइन करने के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस का गठन किया गया है।इसी के तहत इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस के DRM,MVI,व सड़क सुरक्षा से जुड़े कर्मी दुबियाखाड़ पहुंचे बीते गुरुवार को यहां दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।घटना का प्रविष्टि इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस पोर्टल पर की गयी। इस संबंध में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि कई राज्यों के साथ ही यहां इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि आईआरएडी पोर्टल पर दुर्घटना संबंधी जानकारी पुलिस,परिवहन,स्वास्थय एवं राजमार्ग विभाग द्वारा प्रविष्ट की जाती है, उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी पुलिसकर्मियों को अभी ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

ऑन द स्पॉट होती है इंट्री।

आईआरएडी एप के माध्यम से दुर्घटना स्थल से ही ऑन स्पॉट इंट्री की जाती है,मौके पर ही एक्सीडेंट का फोटो लेकर उससे जुड़े तथ्य, व्यक्तियों व वाहन आदि की जानकारी भरी जाती है। जिले में एनआईसी की ओर से जिला सूचना पदाधिकारी रणबीर सिंह,जिला पुलिस के नोडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार और डिस्ट्रिक रोल आऊट मैनेजर (डीआरएम) मैनेजर अंजली है। डीआरएम अंजली के अनुसार पोर्टल में फील्ड अफसर जैसे ही डिटेल डालेंगे,वह थाना प्रभारी के लॉगिन में आ जाएगा।यहां से डीटीओ फिर एमवीआई के लॉगिन में जाएगा एमवीआई फील्ड जांच कर लेंगे, वे जैसे ही अपनी रिपोर्ट अपलोड करेंगे, पुन: थाना प्रभारी के लॉगिन में चला जाएगा सभी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि

झारखंड के सभी जिलों से संवादाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार के विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें