प्रेमी के लाश संग लिपटी प्रेमिका रोती रही,उसके घरवालों ने प्रेमी का कर दिया हत्या,प्रेमी के ही घर विधवा बन कर जीवन भर रहेगी।

प्यार जब दोनों तरफ से हो और लड़का-लड़की राजी हो बालिग हो,तो कानून भी इसकी इजाजत देता है कि वे अपनी मर्जी से एक-दूसरे के लाइफ पार्टनर बन सकते हैं। लेकिन 13 जुलाई 2022 को बिहार में जो घटना घटी वो इतना दर्दनाक घटना है कि पुरे देश को झकझोर दिया है जिसके बारे में सोचते ही रूह कांप उठेगा।प्रेमिका चिल्लाती रही कि मत मारो मेरे बाबू प्रेमी को लेकिन घर वालों ने एक न सुनी और तड़पा-तड़पा कर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इस लव स्टोरी का अंत यहां तक नहीं हुआ अपने प्रेमी की लाश के सामने बिलख रही प्रेमिका उसके पोस्टमार्टम तक शव के साथ लिपटी रही। दहाड़ मारकर प्रेमिका रो रही थी उसकी आंखों के आंसू भी सूखने लगे लेकिन चेहरे के भाव ने मौके पर मौजूद लोगों के दिलों को पिघला दिया।

 मामला क्या है विस्तार से जानिए।

मामला बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के खरसाही पंचायत के बढ़ोआ गांव का है,यहां एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का तरीका बेहद ही दर्दनाक था,उसे पहले पीटा गया फिर शरीर पर करंट लगाया गया,इससे उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इसके बाद जो कुछ हुआ उसकी चीखें ऐसा अहसास करवा रही थी कि आज भी समाज में रूढ़ीवादिता बरकरार है। इस युवक की मौत के बाद उसकी प्रेमिका युवक के शव से लिपट-लिपटकर रोने लगी। साथ ही  प्रेमिका ने आरोप लगाते हुए बताया कि माता-पिता,भाई, तथा जीजा जी ने मिलकर मेरे बाबू को पीट-पीटकर और बिजली का करंट लगातार मार डाला है। उसने बताई कि हम दोनों दो वर्षों से एक दूसरे से बात कर रहे थे एक दूसरे से प्रेम भी करते थे,लेकिन पैसों की कमी के चलते हमने ये रिश्ता छिपाए रखा। सोचा था कि जब पैसा के इंतजाम हो जाएगा तो इस रिश्ते के बारे में सबको बताकर शादी कर लेंगे और ऐसा हुआ भी,मेरी शादी के बारे में जब घर वालों ने बात करनी शुरू की तो मैंने अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया इस बाबत ही मेरा बाबू मेरे घर आया था। घर समाज के लोगों के साथ देर रात तक बातें भी हुई। सुबह मैं उठी तो मुझसे कहा गया कि चलो तुम्हारी शादी करवा देते हैं लेकिन मेरे बहनोई ने मुझे धमकी दी,और कहा कि तुम दोनों को काटकर फेंक देंगे इसके बाद पूरा घर मुझपर हावी हो गया उधर प्रेमी की हत्या कर दी गई इस पूरे मामले पर पुलिस सक्रियता से जांच कर रही है। इधर प्रेमिका का कहना है कि वो अब अपने बाबू की विधवा बनकर ही रहेगी,वो अब किसी के साथ शादी नहीं करेगी उसका कहना है कि मेरे बाबू को जिसने भी मारा है,उसे फांसी हो प्रेमिका का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हत्यारोपी प्रेमिका के पिता धीरेंद्र यादव और भाई रविकांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीणों का क्या कहना है।

ग्रामीणों ने बताया कि भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया निवासी उमेश यादव का पुत्र छोटू कुमार का रानीगंज थाना क्षेत्र के खरसाही पंचायत के बढ़ोआ गांव निवासी धीरेंद्र यादव की पुत्री आरती कुमारी से दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। समाज के सामने यह मामला कई बार आया था लेकिन लड़की के स्वजनों को कोई आपत्ति नहीं होता देख ग्रामीण पूर्व में नजरंदाज करता रहा। लेकिन मंगलवार को युवक के प्रेमिका के घर पहुंचते ही मारपीट करना शुरू कर दिया इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। युवक के स्वजन के आवेदन पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लोकतंत्र के चौथा स्तंभ वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह क्या कहे।

वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह कहें इस तरह की घटनाएं रूढ़ीवादी समाज में घटित होती हैं,जहां शिक्षा का आज भी अभाव है आज जमाना बदल रहा है,लेकिन लोग अपनी पुरानी मानसिकता को लिए बैठे हैं। उक्त मामले में दोनों एक ही जाति और समुदाय के बताए जा रहे हैं ऐसे में पहल करनी चाहिए थी कि दोनों की राजी खुशी शादी करा देते,लेकिन ऐसे मामलों में समाज के लोग भी तमाशबीन बने रहते हैं, जबकि उन्हें भी आगे बढ़कर मामले को सुलझाना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं न हो सके।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live

झारखंड के सभी जिलों से संवादाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चल़वाने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें