कोट खास पंचायत में”निदान सेवा सदन”के द्वारा लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर,स्वास्थ्य सेवा देने वाले होते हैं सर्वोपरि-जूली सिंह।

पलामू-नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत कोट खास पंचायत के कोट खास गांव के देवी मंडप परिसर में गुरुवार को निदान सेवा सदन, लेस्लीगंज के तत्वधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कोट खास मुखिया जूली सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया जूली सिंह ने कही कि स्वस्थ व्यक्ति होंगे तो स्वस्थ समाज बनेगा। आज के समय में जहां स्वास्थ्य सेवाएं व्यापार बन गई हैं। वही लेस्लीगंज का निजी अस्पताल निदान सेवा सदन गांव गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर काफी बेहतर और सराहनीय काम कर रही है।
बीमार व्यक्ति अपने आप को सबसे अधिक लाचार समझता है। बीमारी दूर करने के लिए स्वास्थ्य सेवा देने वाले सर्वोपरि होते हैं। यही कारण है कि डॉक्टर को लोग भगवान के दूसरा रूप मानते हैं। वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन के अध्यक्ष मिस्टर महमूद ने कहा कि निदान सेवा सदन का मूल मंत्र स्वास्थ्य आपकी सेवा हमारी है। इसी मंत्र को लेकर अस्पताल के सारे कर्मी क्षेत्र के गरीब गुरबा और असहाय लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा देने के लिए जगह जगह पर शिविर लगा रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का शिविर प्रखंड के सभी पंचायतों में लगातार लगते रहेगा। शिविर में सैकड़ों ग्रामीण को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवाएं भी वितरण की गई। साथ ही कई तरह के नि:शुल्क रक्त जांच भी किए गए। इस कार्यक्रम में डॉक्टर शशी रंजन,डॉक्टर शमशाद,एएनएम बेला तिर्की,लक्ष्मी कुमारी,लैब टेक्नीशियन सलमान सिद्दीकी,तौकीर आलम,बबलू कुमार यादि शामिल थे।