संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की मंदिर का रंग रोहन जेएमएम नेता अजय कुमार गुप्ता के द्वारा करवाया गया।

पलामू-ऊंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत युवा समाजसेवी सह जेएमएम नेता अजय कुमार गुप्ता ने अपनी निजी खर्चें से वैसे कई सामुहिक कार्य करवाए थे लेकिन तत्काल उन्होंने एक ऐसा सामुहिक कार्य किए जिसे कई लोग कह कर मुकर गया था जोगा गांव के जरही टोला में संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की मंदिर का रंग रोहण करवाया। जेएमएम नेता अजय कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के दौरान जरही टोला के ग्रामीणों के द्वारा श्री संत रविदास जयंती समारोह को देखते हुए मंदिर का रंग रोहण करने का आग्रह किया गया था। जिसको लेकर श्री गुप्ता ने एक सप्ताह के अंदर मंदिर का रंग रोहण कराने का बात कहा था जिसे शुक्रवार के दिन मंदिर का रंग रोहण का कार्य स्वयं वहां पर उपस्थित होकर करवाया। मौके पर चंदन कुमार, रामप्रवेश राम, शिवदत राम, सुदर्शन राम, भोला राम, दयानंद कुमार, हीरा राम, सुनील राम, सतेंद्र राम इत्यादि अन्य कई लोग उपस्थित थे।