झारखंड में जल्द खुलेंगे स्कूल कॉलेज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की घोषणा।

रांची-झारखंड में जल्द खुलेंगे स्कूल कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा लंबे समय से कोरोना के कारण बंद स्कूलों को खोलने की तैयारी में राज्य सरकार जुट गई है शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो शनिवार को आपदा प्रबंधन सचिव के साथ बैठक कर राज्य के शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के लिए विमर्श करेंगे। रांची -झारखंड कोरोना की रफ्तार धीमा पड़ते ही झारखंड में स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने स्कूलों को खोले जाने की बात कहते हुए कहा कि शनिवार को आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल के साथ बैठक होगी।
झारखंड में जल्द खुलेंगे स्कूल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि कोरोना के कारण पिछले 2 वर्ष से राज्य में शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है ऐसे में जल्द ही स्कूलों को खोले जायेंगे उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में भी स्कूल कॉलेज खोले जा चुके हैं संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है।
ऐसे में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार तत्पर है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन के कोरोना गाइडलाइन को भी ध्यान में रखकर स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है प्रारंभिक कक्षा से लेकर उच्च वर्ग तक के क्लास शुरू किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
झारखंड में 31 जनवरी तक है पाबंदी कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में 31 जनवरी तक पाबंदी है आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक सोमवार यानी 31 जनवरी को होने की संभावना है। इस बैठक में राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेगी राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है जिसे देखते हुए सरकार वर्तमान समय में जारी पाबंदी में ढिलाई दे सकती है। इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने पर विचार किये जाने की संभावना है।
शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को इस संबंध में आग्रह किया है मैट्रिक-इंटर परीक्षा के अलावे स्कूलों में होनेवाले वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखकर सरकार स्कूलों के खोलने पर फैसला लेने की संभावना है इसके अलावे शादी विवाह आदि समारोह में 100 के बजाय संख्या बढाने पर सरकार विचार करेगी रात 8 बजे तक की बाध्यता को भी खत्म होने की संभावना है।