गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया प्रखंड के चिरैयाटांड़ में हाथी का उत्पाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया प्रखंड चिरैयाटांड़ में हाथी का उत्पाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भंडरिया प्रखंड अंतर्गत चिरैयाटांड़ में बीती रात कुतुबुद्दीन अंसारी का घर को ध्वस्त करते हुए सरसों की फसल बर्बाद करते हुए मंसूर आलम का गेहूं का फसल बर्बाद किया एवं कुदरत अंसारी का छपरी को ध्वस्त करते हुए वहीं पर रखी मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ कर दीया। वहीं पर रखि एक बोरी चावल और भूसा खाकर वहां से जंगल की ओर निकल गया आए दिन भंडरिया प्रखंड में हाथी का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रही है वन विभाग के पदाधिकारी लोग मौन धारण किए हुए हैं इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है अब आगे यह देखना है कि अब तक भी वन विभाग के पदाधिकारी लोग हाथी को भगाने में सफल हो पाते हैं या नहीं।