पलामू से बेरोजगारी एवं पलायन मिटाएंगे दीपक तिवारी,आत्मनिर्भर हो महिलाएं-प्रियदर्शिनी।

पलामू-मेदिनीनगर पलायन,बेरोजगारी एवं भूखमरी के कलंक से पलामू को निजात दिलाना है तो सिर्फ सेवा से ही नहीं बल्कि रोजगार सृजन से संभव है और पलामू जिले में इसका विकल्प है कृषि इसके लिए इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने नयी मुहिम शुरू की है। नया सवेरा के उपरांत इंडियन रोटी बैंक सदर प्रखंड के कौड़िया पंचायत से एमपीजी कंपनी के साथ मिलकर मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी। इसके लिए पंचायत भवन स्थल पर बैठक आयोजित की गई जिसमें महिलाओं को मशरूम की खेती के प्रति रूचि बढ़ाने पर चर्चा की गई जिसका सकारात्मक पक्ष महिलाओं को सशक्त बनाने का उत्तम माध्यम है कौड़िया के मुखिया प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी, वाइस स्टेट कॉर्डिनेटर परवेज अख्तर मौजूद थे। वहीं प्रशिक्षक के रूप में एमपीजी इ बिजनेस की ओर से प्रियदर्शिनी यादव एवं शाबिर हसन ने मशरूम के प्रकार, खेती के तरीके,उत्पादन का लाभ एवं बाजार की कमाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी मौके पर स्थानीय महिलाओं को घर के अंदर बाहर मशरूम उत्पादन के स्थल, रख-रखाव एवं इसके लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई बताया गया कि हर घर में रोजगार एवं हर चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश है मशरूम की खेती। इस दौरान बीज की खरीदारी, पॉलीबैग,केमिकल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में आने वाली आर्थिक समस्या पर इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया इतना ही नही पैसे के अभाव में किसी भी महिला या युवा को कुंठित नहीं होने देने का भरोसा दिया। मौके पर पंचायत प्रतिनिधि अनारकली देवी, जैरून निशा, संजू देवी, उषा देवी, राकेश कुमार, मनीष यादव समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता, एवं विडियो एडिटर कि आवश्यकता है संपर्क करें

M. No 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें