लेस्लीगंज झरकटिया निवासी जयराम गिरी कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई मौत

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत के झरकटिया गांव मे बिजली तार के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 17 नवम्बर 2021को जयराम गिरी उम्र लगभग 50 वर्ष पिता सकिंदर गिरी झरकटिया गांव निवासी घास काटने के लिए सुबह खेत मे गए थे। लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचे खेत झरकटिया बस्ती से कुछ दुरी पर था जब वे घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने उन्हें खोजने खेत के तरफ गए काफी खोजबीन के बाद धान के खेत मे जयराम गिरी बेशुध पड़े हुए नजर आए। नजदीक जाकर देखा गया तो एक बिजली के तार उनके संपर्क में था बिजली करंट लगने से उसकी मौत हुई है आनन फानन मे परीजनों ने मृतक को घर लेकर आया और लेस्लीगंज पुलिस को सूचना दिया सुबह 18 नवम्बर 2021 को घटनास्थल पर लेस्लीगंज थाना पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है ।

पंचायत समिति सदस्य नीलकंठ गिरी क्या कहा

हरतुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नीलकंठ गिरी जी ने कहा कि शाम तक घर नहीं पहुंचने पर इन्हें खोज बिन किया जाने लगा खेत मे आकर देखे तो बिजली के तार जयराम गिरी के एक पैर मे फंसा हुआ था इसी से इनकी मौत हुई है तुरंत शव को घर ले गये और प्रशासन को सुचना दिया गया।

पुर्व मुखिया अरविंद शुक्ला क्या कहा

हरतुआ पंचायत के पुर्व मुखिया अरविंद शुक्ला ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ये घटना घटी है बिजली के तार खेत के निकट झुका हुआ है इसके चपेट मे आने से मौत हुई है बिजली विभाग सिर्फ छापामारी करने मे लगे हुए हैं उन्हें जर्जर तार पोल की कोई परवाह नहीं है आए दिन बिजली से मौत कि कई घटनाएं हुई हैं।

हरतुआ पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी मुस्तकिम मियां क्या कहा

हरतुआ पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी मुस्तकीम मियां ने कहा कि झरकटिया गांव मे जयराम गिरी जी का बिजली करंट लगने से मौत हुई है इसका जानकारी ग्रामीणों ने हमें दिया हम तुरंत यहां पहुंचे तो देखे की जयराम गिरी पिता सकिंदर गिरी जी का बिजली करंट से मौत हो गई है इसकि जानकारी लेस्लीगंज पुलिस और मिडिया को दिए दोषी बिजली विभाग है उसपर तुरंत जांच कर कार्रवाई किया जाए। वहीं उन्होंने बताया कि 21 मार्च 2019 को हरतुआ गांव में 11,000 हाईटेंशन तार गिरने से मुखिया खैरून बीवी के दमाद खुर्शीद मियां की मौत हो गई थी जो बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण ऐसा हुआ था उस समय हरतुआ गांव मे हाईटेंशन 11000 वोल्टेज एलटी तार में प्रवेश कर गया था जिससे उस गांव की हर एक घर का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जलकर खाक हो गया था इस की सिकायत बिजली विभाग के उच्च स्तरीय पदाधिकारी से किया गया लेकिन इसका सुनवाई नहीं हुई है। तत्काल 4 दिन पहले 11,000 हाईटेंशन तार रोड पर गिर गया था आए दिन ऐसी घटना हमेशा घटती हैं और बिजली विभाग कान में तेल डालकर सोया हुआ है अपना मर्जी से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बिजली छापामारी करके पैसा ऐठने का काम करता है साथ ही उन्होंने कहा कि मृत जयराम गिरी कि शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकीकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

 M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें