एम.एस.ए पब्लिक स्कूल का अर्धवार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित,पुरस्कृत होने से बच्चो में और बेहतर करने की बढ़ती है जिज्ञासा : शफीक अंसारी

पलामू-मेदिनीनगर शहर से सटे पोखराहा खुर्द स्थित एम.एस.ए पब्लिक स्कूल में आयोजित आँनलाइन अर्धवार्षिक परीक्षा परीणाम प्रकाशित किया गया इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करनें और गुड हैंडराइटिंग, अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को विधालय में समारोह का आयोजन कर मेरिट सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए स्कूल संस्थापक सह अध्यक्ष मों शफीक अंसारी ने कहा पुरस्कृत होने से बच्चों में और बेहतर करने की बढ़ती है जिज्ञासा इससे जहां एक और अच्छा करने वाले प्रतिभागी और बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रयास करते है तो वहीं दूसरी तरफ इसमें अच्छा नही करने वाले प्रतिभागियों को बेहतर करने की सीख मिलती है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता अफजल शफीक और मंच संचालन प्रधानाध्यापिका सुनिता प्रसाद ने किया पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं में अलीशा नाज, श्वेता ,राजन ,रौशनी ,अफताब अंसारी ,श्रीकांत , हिबिशकश, रूपा तिर्की ,प्रिती तिर्की , सतीस , सूरज , सोनम, कादिर ,शाहीन, नुरैशा खातुन, अमन, समसाद ,खुशबू ,राजन , श्रेया सहित कई अन्य विद्यार्थि का नाम शामिल है। इस कार्यक्रम मे उपस्थित सैकड़ो अभिभावको ने कार्यक्रम को सराहनीय बताया।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करे

 M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें