पांकी पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्र के कई दुर्गा पूजा पंडालों मे जाकर माता रानी से आशीर्वाद मांगा,क्षेत्र में अमन-चैन सुख समृद्धि स्थापित रहे।

पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने क्षेत्र के कई दुर्गा पूजा पंडालों मे अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर अपने स्तर से सहयोग राशि दिए और माता रानी से क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए आस्था व्यक्त किया। वही नीलाम्बर पीताम्बर पुर  प्रखंड अंतर्गत हरतुआ,जुरू,दारूडीह, पुर्णाडीह आदि पंचायतों का कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया और हर एक पूजा पंडालों में जाकर माता रानी के चरणों में माथा टेका और क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि कायम रखने के लिए कामना किया। पूर्व विधायक श्री देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को जुरू,हरतुआ, सोनेसरई,बसौरा ,मुंदरिया, दारूडीह, मुर्मूसी, बैरिया यादि दुर्गा पूजा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने माला एवं चुनरी ओढा कर भरपूर स्वागत किया। वही पूजा पंडालों का भ्रमण करते हुए कम समय में पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 10 दिन तक आप सभी दशहरा पूजा मनाते हैं और रात को प्रोजेक्टर नाटक यादी के माध्यम से रामायण महाभारत कृष्ण लीला देखने का काम करते हैं उसे अपने जीवन को सुधारने एवं सही मार्ग पर चलने का रास्ता समझे अपनी सूझबूझ के साथ कोई भी कार्य करें और किसी भी धर्म के त्योहार को मिलजुल कर मनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि रामायण मे आपने देखा होगा की श्री राम चाहते तो रावण के पूरे खानदान को नष्ट कर देते लेकिन उन्होंने अकेले ऐसा काम नहीं किया क्योंकि घमंडी व्यक्ति ही वैसा अपनी शक्ति पर घमंड करता है अपने पावर का गलत उपयोग करना एक अपराध है अगर राम नहीं मारते तो बाली का मारना नामुमकिन था सुग्रीव के द्वारा राजनीत के तौर पर भी आप सभी खुद देख ही रहे हैं कि बंदर अपनी असलियत दिखा ही देते हैं एक डाल पर नहीं रहते हैं कभी इधर तो कभी उधर उनका उछल कूद करना पैदाइशी बीमारी है। मौके पर अनूप जायसवाल, पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी, समाज सेवी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुपम सिंह, विश्वनाथ राम,बबलू सिंह, आर्यन कुमार, नंदकिशोर मिश्रा, विद्यानंद गिरी, सुनील सिंह, राधे यादव, मंदीप तिवारी,राजकुमार यादव, सुधीर सिंह यादि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें