कलश यात्रा के साथ रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का हुआ शुभारंभ,भक्तगण यज्ञ में अपने कलुषित विकारों की आहूत दें:- रामदास

कलश यात्रा के साथ रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का हुआ शुभारंभ पूजा का 57 वां एवं यज्ञ का 14 वां अधिवेशन है,भक्तगण यज्ञ में अपने कलुषित विकारों की आहूत दें:- रामदास

नीलाम्बर पिताम्बरपुर प्रखंड के नावाडीह भकसी में बुधवार को जल यात्रा के साथ नौ दिवसीय रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार एवं जय श्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया कलश यात्रा के दौरान गाजे-बाजे एवं श्रद्धालुओं के जयकारे तथा कलश यात्रा में महिलाओं की पंक्तिबद्ध शैली मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर रहा था कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू के प्रसिद्ध समाजसेवी सह पांकी विधानसभा के भावी प्रत्यासी रामदास साहू शामिल हुए।जहां ग्रामीणों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया श्री साहू ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुते कहा कि रामचरित मानस नवाहपरायन यज्ञ भारतीय संस्कृति,, संस्कार एवम समाज मे जीने की कला ,जो हमारे सभी धर्मग्रंथों में विस्तार से वर्णन है को बताता है इससे समाज में आपसी सद्भाव प्रेम एवं एकता का संदेश मिलेगा उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति में पूजा-यज्ञ, हवन आरती ,दान देने की परम्परा रही है। इन अवसर पर युवतियां एवं महिलाएं ग्राम भ्रमण करते नदी पहुंची जहां विधिवत पूजन के बाद कलश में जल भर कर यज्ञस्थल स्थापित किया इसकेे साथ ही पूजा यज्ञ शुरू हु हो गई। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि यज्ञ समिति हरवर्ष समाज के वैसे व्यक्ति को आमंत्रित करता है जिनका समाज निर्माण, भारतीय संस्कृति की रक्षा में अहम योगदान रहता है। मौके पर अरविंद सिंह,सुशील राम,रामप्रवेश सिंह, राजमुनि तिवारी,नंदलाल सिंह,शिवनारायण सिंह,कामता यादव अजय साव,कामेश यादव,डब्लू राय समेत काफी लोग मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें