लेस्लीगंज थाना मे बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न,थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

बकरीद को लेकर लेस्लीगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई। पलामू जिला के नीलांबर-पिताम्बरपुर (लेस्लीगंज) थाना मे बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख रमेश राम ने कहा कि बकरीद का पर्व 21 जुलाई को मनाया जाएगा। नमाज ईदगाहों व मस्जिदों में अदा कर सकते हैं। लेकिन नमाज पढ़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।जबकि थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि पर्व शांति सौहार्द और आपसी प्रेमचारा रखने का संदेश देता है चाहे पर्व किसी भी समुदाय का हो।बकरीद भी आपसी भाईचारे एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार मनायें।कही किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे ,सो सभी उपद्रवी तत्त्वों पर नजर रखें,और सूचना थाने को दें लेस्लीगंज थाना प्रशासन आप सभी के सेवा मे 24सो घंटा तैयार है। वही समाज सेवी निर्मल मेहता ने कहा कि गांधी चौक से ढेला रोड तक प्रतिदिन रोड के दोनो तरफ दुपहिया वाहन लगाने से बहुत समस्या होता है जिसके लिए वाईट लाईन रोड के दोनो तरफ खिंचा जाए ताकि रोड मे आने जाने के लिए किसी को दिक्कत नहीं हो। वैसे ही बैठक मे सामिल कई लोगों ने अपनी अपनी मंतव्य रखा जिसे थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने समाधान के लिए आश्वासन दिया।मौके पर लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय, प्रमुख रमेश राम, GPS विनय शर्मा, सीआई लेस्लीगंज अरीता मैडम, पलामू जिला परीषद अध्यक्ष पती एवं समाज सेवी राजमुनी ब्यास,हरतुआ पंचायत मुखिया पति एवं समाज सेवी मुस्तकीम मियां,जुरू पंचायत मुखिया अरविंद राम, पुर्णाडीह पंचायत के मुखिया गुड्डी देवी, मुखिया धर्मेंद्र सोनी, मुखिया संतोष मिश्रा सतबरवा विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह,लेस्लीगंज चेम्बर अध्यक्ष एवं समाज सेवी छोटे लाल सोनी,कुन्दरी मुखिया जितेंद्र शुक्ला, समाज सेवी मिस्टर महमूद, समाज सेवी तनवीर आलम, विधायक प्रतिनिधि सह समाज सेवी निर्मल मेहता,लेस्लीगंज पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर पासवान,यादि उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें

9608122844

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें