लेस्लीगंज- समाज सेवी अनील साहू के पहल पर ग्रामीणों के सहयोग से नीलाम्बर-पिताम्बर पुर को जोड़ने वाली जर्जर सड़क मरम्मत किया गया।

निस्वार्थ सेवाही मनुष्य को पहचान दिलाती है-अनिल साहू ,ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर सड़क की मरम्मत की शुरुआत।नीलांबर पितांबर पुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय लेस्लीगंज से थाना रोड को जोड़ने वाली जर्जर हो चुके सड़क की मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधियों एवम प्रशासनिक पदाधिकारीयों से फरियाद कर थक हार चुके लोगों ने लगभग एक किलोमीटर सड़क श्रमदान से मरम्मत करने की शुरुआत की है।श्रम दान से हो रहे सड़क मरम्मत में सहयोग करते समाज सेवी अनिल साहू ने टोकरी से मोरम भर कर शुरुआत की ।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि मनुष्य को हमेशा नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूल मंत्र है। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी ह्रदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा भाव निहित रखना चाहिए। जिससे अन्य लोगों भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सके ।सेवारत व्यक्ति सर्वप्रथम अपने फिर अपने सहकर्मियों को अपने सेवायोजक के प्रति ईमानदार हो। इस स्तरों पर सेवा भाव में आई कमी मनुष्य को धीरे-धीरे पतन की ओर ले जाती है ।सेवाभाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है। और उसकी मेहनत चमक आती है ।सेवा भाव हमारे लिए आत्मसंतोष का वाहक ही नहीं बनता बल्कि संपर्क में आने वाले लोगों बीच भी में अच्छाई के संदेश को स्वत: उजागर करते हुए। समाज को नई दिशा और दशा देने का काम करते हैं। जब हम एक दूसरे के प्रति सेवा भाव रखते हैं तब आपसी द्वेष की भावना स्वत: समाप्त हो जाती है। और हम सब मिलकर कामयाबी के पथ पर अग्रसर होते हैं ।इस सड़क के जर्जर स्थिति यहां के स्थानीय लोगों ने मुझे अवगत कराया कि यह सड़क कई सालों से ख़राब हो गई है तथा इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इस पर अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक पदाधिकारी संज्ञान नहीं ली। उन्होंने इस कार्य के लिए लोगों को भरोसा दिलाया और कहा कि इस जर्जर सड़क को हम सभी मिलकर जल्द दुरुस्त कर लेंगे आज सड़क बनाकर अपने में काफी खुशी महसूस कर रहा हूं।अब बरसात में इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित होता था। लेकिन अब श्रम दान से सड़क बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। मौके पर अजय साहू दुर्गा तिवारी अरूण दुबे पवन कुमार तिवारी मनंदीप विश्वकर्मा कमता प्रसाद यादव सहित दर्जनों लोग श्रम दान में शामिल हुए।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

नीलाम्बर-पिताम्बर पुर से

जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें