होली एवं उर्स को लेकर लेस्लीगंज थाने में शांति समिति की बैठक Palamu news live

Lesliganj-होली एवं अनजान शाह दाता के मजार पर सालाना होने वाला उर्स व कव्वाली को लेकर लेस्लीगंज थाने में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय व संचालन समाजसेवी तारकेश्वर पासवान ने कीए।बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि त्योहार प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है चाहे त्योहार किसी भी धर्म समुदाय का हो।इस वर्ष उर्स एवं होली दोनों पर्व आगे पीछे एक ही साथ आ रहे हैं असामाजिक तत्व ऐसे अवसरों पर समाज में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं ऐसे तत्वों पर कड़ी निगाह रखने की जिम्मेदारी सभी समुदाय के प्रबुद्ध  लोगों पर है। सभी लोग शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में उर्स एवं कव्वाली के साथ साथ होली का त्यौहार मनाएं उन्होंने कहा कि त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी का उत्तरदायित्व है। कोई अप्रिय घटना ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए।साथ ही अफवाह पर लोग ध्यान ना दें उन्होंने कहा कि त्योहार में पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष दायित्व बनता है कि वह अपने अपने पंचायत में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को संपन्न कराएं। लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि होली को लेकर थाना द्वारा अवैध शराब बंदी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है पेट्रोलिंग की व्यवस्था मुस्तैद के साथ की जाएगी।अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर थाना को सूचित करें कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो थाना को शीघ्र सूचित करें।शांति समिति की बैठक में मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि जुम्मा के नमाज को देखते हुए मस्जिद इलाकों में नमाज के दौरान रंग अबीर नहीं खेला जाए। नमाजियों को रंग पढ़ने से नमाज नहीं पढ़ सकेंगे।वहीं मुखिया जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जहां भी अशांति का वातावरण हो वहां शांति व्यवस्था स्थापित करना शांति समिति के लोगों का दायित्व बनता है। बैठक में मुखिया धर्मेंद्र प्रसाद, बजरंगी प्रसाद सोनी, मोहम्मद मुस्तकीम ,अजय पासवान ,कामाख्या तिवारी, मुन्ना सोनी , चेंबर अध्यक्ष छोटे लाल सोनी,संजय सोनी ,विजेंद्र वर्मा ,विनोद राम ,बसंत वर्मा ,निर्मला कुमारी, मुखिया गुड्डी देवी ,गीता देवी, जितेंद्र शुक्ला, तनवीर आलम, मोहम्मद आलम ,जोगिंदर सोनी, साधु शरण सोनी, सहित कई लोग मौजूद थे।

संवाददाता

लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें