पलामू के पुलिस कर्मी को नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचला, घटनास्थल पर ही हुई मौत।

पलामू न्यूज Live//झारखंड के मांडू थाना क्षेत्र में 11 जुलाई 2025 कि देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में झारखंड पुलिस के जवान रमाशंकर पांडेय की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात करीब दो बजे हुई है जब पुलिस एक संदिग्ध ट्रक का पीछा कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने पुलिसकर्मी को कुचल दिया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चरही पुलिस को हाईवे पर गुजर रहे एक ट्रक पर संदेह हुआ। पुलिस गश्ती दल ने ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी और भाग निकला इसके बाद चरही पुलिस ने मांडू थाना को अलर्ट किया। मांडू पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिए सड़क पर बैरिकेडिंग की लेकिन संदिग्ध ट्रक चालक ने फिल्मी अंदाज़ में डिवाइडर पर ट्रक को चढ़ाते हुए बैरिकेड तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। भाग रहे संदिग्ध ट्रक में मौजूद 5 से 6 लोग डीजल चोरी में शामिल बताए जा रहे हैं इसी बीच हजारीबाग की ओर से आ रहा एक कंटेनर तेज रफ्तार में पुलिस गश्ती दल की ओर बढ़ा और जवान रमाशंकर पांडे को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि रमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने संदिग्ध ट्रक और कंटेनर दोनों को जब्त कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है घटना की जांच मांडू पुलिस कर रही है। मृतक जवान रमाशंकर पांडे पलामू जिले के विश्रामपुर क्षेत्र के रहने वाले थे जो चरही थाना में कई वर्षों से सेवा दे रहे थे।जवान के निधन की सूचना परिवार को दे दी गई है और उनके शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल हजारीबाग भेजा गया है। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें