उपायुक्त समीरा एस पदभार ग्रहण करते ही दिखी एक्शन में, कर्मियों को ससमय कार्यालय पहुंचने का दिया निर्देश।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले में नवपदस्थापित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती समीरा एस ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को जनता दरबार के माध्यम से आमजनों से रू-ब-रू हुईं और उनकी समस्याओं को सुनीं। इस दौरान फरियादियों ने व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा। जिसपर उन्होने यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। फरियादियों ने जमीन पर अवैध घेराबंदी करने, आंगनबाड़ी में गलत सेविका का चयन हो जाने, नौकरी में पुनःबहाल करने, सरकारी चापाकल को निजीकरण से मुक्त करने, बिजली बिल में लगाया गया फाइन में रियायत बरतने, घर से निकालने समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया। सभी प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए सभी आवेदनों को ससमय निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया।

समाहरणालय परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों का डीसी ने किया अवलोकन।

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती समीरा एस ने बुधवार समाहरणालय परिसर अवस्थित विभिन्न कार्यालय सहित समाहरणालय परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जिला आपुर्ति, भूअर्जन, सामाजिक सुरक्षा, सामान्य शाखा सहित विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण करते हुए, पदाधिकारी और कर्मियों की बैठने की व्यवस्था, विभिन्न पंजी का संधारण, कार्यालय का रखरखाव, साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं का जायज़ा लिया। उन्होंने कार्यालय कर्मियों को ससमय कार्यालय में उपस्थित होने सहित कार्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने में अपना सहयोग स्थापित करने हेतु निर्देशित किया।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें