महाकुंभ में जाने हेतु अपने खर्चे से समाजसेवी बबन कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं को 52 बसों में भरकर किया रवाना।

पलामू न्यूज Live//भारत देश के संगमतट प्रयागराज में 144 साल बाद लगनेवाला महाकुंभ मेला दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का एक जत्था चतरा लोकसभा से प्रयागराज के लिए अपने खर्चे से समाजसेवी बबन कुमार सिंह ने रविवार को किया रवाना। श्री सिंह ने अपने गृह जिला लातेहार सहित पूरे चतरा लोकसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं को 52 बसों में भरकर तीर्थ स्थल दर्शन हेतु भेज रहे है। यह जत्था महादेव की नगरी काशी, माँ विंध्यवासिनी देवी के विंध्याचल, श्रीराम की नगरी अयोध्या होते हुए महाकुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचेंगी। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि कुम्भ का धार्मिक महत्व विशेष है वैसे कुम्भ मेला तीन श्रेणी में लगता है पहला अर्द्धकुंभ मेला जो 6 साल में और कुम्भ 12 साल में आता है किंतु यह महाकुंभ 144 साल बाद एक बार आता है। हमने सुनिश्चित किया है कि आर्थिक अभाव के कारण कोई भी धर्मपरायण लोग इस महाकुम्भ में शामिल होने से वंचित नही रहे। इसी सोच के तहत हमने अपने गांव घर सहित पूरे चतरा लोकसभा के धर्मपरायण जनता को कुम्भ दर्शन सहित सभी धर्मनगरी काशी विंध्याचल और अयोध्या भी घुमाने का निर्णय किया है। भगवान का दिया जो भी धन है उसे धार्मिक कार्यों में लगाने का इससे अच्छा सुअवसर कोई और नही हो सकता है। इस धार्मिक यात्रा के साथ-साथ पर्यटन के रूप में भी इसका महत्व है। इस यात्रा में शामिल लोगों को दूसरे राज्यों को भी और वहां की परंपरा खेती कृषि पशुपालन, शिक्षा व्यवसाय आदि देखने समझने का मौका मिलेगा। जिससे उन्हें अपने जीवन मे उतारकर आगे बढ़ने में सहूलियत होगी इस मौके पर श्रद्धालुयों ने बबन के इस सेवापरायन्ता कि भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए दूधो नहाओ पूतो फलो का आशीर्वाद देते देखे गए। वहीं पांकी विधान सभा क्षेत्र से श्रद्धालुओं से भरी 21 गाड़ियों को झंडी दिखाकर समाजसेवी बबन कुमार सिंह ने किया रवाना। किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो इसलिए श्री सिंह ने अलग-अलग टोली बनाकर सभी प्रखंडों में यात्री बसों की व्यवस्था किया है। लेस्लीगंज से मां सिंहवाहिनी कम्पनी की 5 बसें जो अलग-अलग गांव से श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुआ है। उसी तरह पांकी से शिवशंकर नामक यात्री बस की 11 गाडी़यों और मनातू तरहसी से भी 5 यात्री बसों की व्यवस्था किया गया है।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें