लेस्लीगंज थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कई मामलों का त्वरित हुआ निष्पादन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना परिसर में झारखंड पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन लेस्लीगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार झा, पांकी पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, नीलांबर-पीतांबरपुर अंचलाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने कहा की पूरे पलामू जिला में एक साथ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के तहत नागरिकों को उनके नजदीकी शिकायत केंद्र पर जाकर अपनी समस्याओं को दर्ज कराने का अवसर है जहां उनके शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का समाधान करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयत्नशील है। आम लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन के लिए डीजीपी के निर्देश पर 22 जनवरी 2025 दिन बुधवार को जन शिकायत समाधान का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से प्राप्त लिखित मौखिक शिकायत को सुनने का बहुमूल्य अवसर है जिसमें आप चुक न करें। आपके समस्या पर जिला के प्रखंड कार्यालय एवं थाना शाखा के पदाधिकारीयों से संपर्क स्थापित कर आम नागरिकों के शिकायतों का समाधान होने पर शिकायतकर्ता को जानकारी दी जाएगी। मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने आसपास, मोहल्ले में अन्य जगहों पर जिनकी कोई समस्या शिकायत है। उन्हें निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने के लिए जागरूक करें ताकि उनके समस्याओं का समाधान किया जा सके लोग निर्भीक होकर अपनी शिकायत करें निश्चित तौर पर हर समस्या का समाधान होगा।

विदेश में रहने वाले आंनलाईन कर सकते हैं शिकायत: थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि आज पूरे पलामू जिला के सभी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में एक साथ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के तहत नागरिकों को उनके नजदीकी शिकायत केंद्र पर जाकर अपनी समस्याओं को दर्ज कराने का अवसर है जहां उनके शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति यदि घर से बाहर में है या वो विदेश में रहता हो तो वहीं से ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत कर सकता है। वह अपनी शिकायत व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर व फेसबुक के माध्यम से भी पलामू पुलिस को भेज सकता है इसके लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है। उसके आनलाइन शिकायत पर उच्च अधिकारीयों द्वारा जांच की जायेगी साथ ही मामले में हुई कार्रवाई की पूरी जानकारी शिकायतकर्ता को दी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों की लिखित एवं मौखिक शिकायत का निष्पादन प्रखंड कार्यालय, थाना, शाखा के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर किया जायेगा। मौके पर जन समाधान शिविर में तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव, एसआई विक्रम शील, एएसआई अजय कुमार, सहित सैकड़ो लोग शिविर में उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें