पलामू जिला में एक ऐसा सरकारी विद्यालय जहां छात्रों से शिक्षक करवाते हैं अपने घर का निजी कार्य।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर 78 विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी युवा नेता संदीप सरकार ने बुधवार को एक ब्यान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि राजकीय कृत मध्य विद्यालय कचनपुर के शिक्षक द्वारा विद्यालय के ही आठवां क्लास के छात्रों से शिक्षक अपने घर का निजी कार्य करवा रहे थे जो निंदनीय है। ब्यान में आगे उन्होंने कहा कि विगत दो दिनों से मुझे सूचना मिल रहा था कि शिक्षक उपेंद्र कुमार पासवान के द्वारा करीब 12 बजे के आसपास प्रत्येक दिन आठवां क्लास के छात्रों को विद्यालय से अपने घर पर बुला लिया जाता है और आलू की खेत में मिट्टी कोड़ना तथा चढ़ाने के काम करवाया जाता है। जब मैने इस बात को सत्य पाया तो तुरंत कॉल कर अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी पलामू तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी छतरपुर को सूचना दिया। साथ ही जब मैं विद्यालय पहुंचकर इस संबंध में प्रधानाध्यापक से बात की तो आठवीं कक्षा में कुल 41 विद्यार्थी का उपस्थिती बनाई गई थी परंतु विद्यालय में मात्र आठवीं कक्षा का 21 विद्यार्थी उपस्थित थे। संदीप सरकार ने संलिप्त सभी शिक्षकों पर बल अधिनियम 1986 के तहत FIR दर्ज कर करवाई करने की मांग जिला प्रशासन से किया है। ब्यान के अंत में श्री सरकार ने कहा कि यदि इस मामले का लीपा पोती की जाती है तो पलामू के तमाम युवा साथी चरणबद्ध आंदोलन करने को तैयार हैं। मौके पर शिक्षा विभाग का CRP संदीप जी, सिकंदर राम, प्रवेश यादव, मलिकचन्द राम, प्रेमचंद कुमार, विजय राम, धर्मेंद्र राम सहित कई विद्यार्थी के अभिभावक उपस्थित रहे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें