आज फिर हुआ एक ट्रेन हादसा कई लोगों का गया जान रेल मंत्री आश्विन वैष्णव ने जताया दुःख।

पलामू न्यूज Live//देश के पश्चिम बंगाल कि दार्जिलिंग में आज सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है जिसमें मालगाड़ी ने सिग्नल पर खड़ी डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी है। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सुत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 8 लोगों के शव बरामद हुए हैं वहीं करीब 30 लोगों को घायल होने की खबर है ये संख्या और बढ़ सकती है। भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर जोन में हुए इस ट्रेन हादसे से मैं बहुत दुखीत हूं घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। साथ ही उन्होने  मुआवजा के तौर पर मृतक के परिजनों को दस लाख, ज्यादा घायलों को 2.5 लाख और मामूली चोट वालों को 50 हजार रुपए देने को कहा। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में एक रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई सुनकर भारी दुःख हुआ। राहत बचाव काम और लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच कर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। नॉर्थ फ्रांटियर रेलवे के प्रवक्ता सव्यसाची दे ने पत्रकारों को बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस सिक्किम के अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के फांसीदेवा में रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मालगाड़ी के इंजन पर ट्रेन कि कुछ बोगी चढ़ गई हादसे में लोको पायलट का भी मौत की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को अनदेखा किया होगा जिसकी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हुई है भारतीय रेलवे ने गहनता से इसकी जांच में जुट गई है।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें