गुरहा निवासी अजय कुमार व उसके परिजनों को जातिसूचक गाली-गलौज के साथ बुरी तरह पिटाई करनेवाले मिठू सिंह को SC/ST एक्ट के तहत मुकदमात दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करे प्रशासन : झारखण्ड क्रांति मंच।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, केन्द्रीय महासचिव विजय कुमार व पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम ने आज पटेल नगर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता किया। जिसमें उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 16 फरवरी की रात्रि 9 बजे रेहला से काम कर लौट रहे युवक अजय कुमार व उसके परिजनों के साथ गुरहा ग्राम में जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह पिटाई किया गया। पिटाई करने वाले उसी गांव निवासी राजपूत जाति के बिगड़ैल मिठू सिंह पिता-हरखू सिंह व अन्य के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग आरक्षी अधीक्षक व उपायुक्त पलामू से किया है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए जेकेएम नेताओं ने कहा है कि उक्त घटना में 9 बजे रात्रि में अजय कुमार पिता-बचु राम(गुरहा) के साथ जातिसूचक गाली-गलौज व बुरी तरह पिटाई किया। उसके बाद भी रात्रि 10 बजे मिठू सिंह के साथ आये लगभग 30-40 लोगों ने अजय कुमार को घर में नहीं मिलने पर उसके लगभग 80 वर्षीया दादी फुलबसिया कुंवर व भाभी चिंता देवी समेत अबालवृद्ध दर्जनों परिजनों की बेरहमी से पिटाई करते हुए सामंती बर्बरता का निकृष्ट प्रदर्शन किया जो निंदनीय है। वार्ता को सम्बोधित करते हुए जेकेएम अध्यक्ष ने कहा कि घटना के दूसरे दिन 17 फरवरी को रेहला थाना में फरियाद लेकर आए अजय कुमार को रेहला पुलिस ने डांटकर भगा दिया। वहीं 18 फरवरी को एससी-एसटी थाना बैरिया मेदिनीनगर में प्राथमिकी के लिए आवेदन देने पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने नाराजगी प्रकट करते हुए पुनः रेहला थाना जाने की नसीहत दी जो चिंता का विषय है। वार्ता के अंत में उन्होंने कहा है कि आज पलामू पुलिस पब्लिक फ्रेंडली नहीं होकर मनी व माफिया फ्रेंडली होती जा रही है। हमारे रविदास समाज के दुधमुंहे बच्चे से लेकर 80 वर्षीया दादी तक को पीटा गया है जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई के लिए रेहला थाना व एससी-एसटी थाना को फूर्सत नहीं है। पुलिस हमारे धैर्य की परीक्षा लेना बन्द करे अगर शीघ्र ही एससी-एसटी एट्रोसिटीज एक्ट के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो हम उग्र आन्दोलन को विवश हो जायेंगे। प्रेस वार्ता में भुक्तभोगी अजय कुमार, उसके माता-पिता व अन्य परिजन शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें