लेस्लीगंज थाना के निर्वतमान व वर्तमान थाना प्रभारी दो ASI ट्रान्सफर SDPO ने सम्मानित कर किया विदाई।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना में शनिवार को पुलिस ट्रांसफर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य अतिथि लेस्लीगंज अनुमंडलिय पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी ने सभी को शॉल ओढ़ाकर गुलदस्ता एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मौके पर कार्यक्रम के सम्बोधन में एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक का आपसी प्रेम भाईचार्गी स्थापित रहती है तभी एक पुलिस पब्लिक के हित के लिए अच्छे कार्य करती है। इसी प्रकार सीनियर पदाधिकारी जुनियर पदाधिकारी के सहयोग से ही अपने प्रमोशन पोस्टिंग तक पहुंचती है। आगे उन्होंने कहा कि लेस्लीगंज थाना से आज चार पुलिस पदाधिकारी दूसरे थाने में जा रहे हैं निवर्तमान लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय इस जिला को छोड़कर राजधानी रांची उनकी ट्रांसफर हुई है। वहीं वर्तमान थाना प्रभारी बिट्टू कुमार की भी झारखंड के धनबाद जिला में ट्रांसफर हुई है, लेस्लीगंज थाना के एएसआई महावीर साहू को हुसैनाबाद कामगारपुर पिकेट का प्रभारी बनाया गया है। एएसआई अभय त्रिपाठी को भी पलामू जिले के नवगढ़ा ओपी में ट्रांसफर हुई है एक साथ लेस्लीगंज थाने से चार जवानों को जाना कमी तो हमें खल ही रही है। लेकिन संवैधानिक नियम है जो भारतीय कानून बनाया गया उसका पालन तो करना ही है हम भी आज हैं कल कहां ट्रांसफर हो जाएगा खुद मुझे पता नहीं हर सरकारी पदाधिकारी को इस रास्ते से गुजरना ही पड़ता है। विशेष में हम सभी चारों पुलिस पदाधिकारी को अपने ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने ईमानदारी पूर्वक से लेस्लीगंज थाने में अपनी कार्य को बखूबी किया था जहां भी ये जाएं प्रगति ही करें।
हमेशा चैलेंज भरा दिन गुजर रहा था, अफसोस एक सोना लुटेरे को गिरफ्तार नहीं कर पाया तभी हुई ट्रांसफर : बिट्टू कुमार।
वही लेस्लीगंज थाना के वर्तमान थाना प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा कि लेस्लीगंज थाना मेरा पहला थाना था यही से शुरुआत हुई यहां जितना दिन भी मैंने सर्विस किया है वो चैलेंजेज दिन रहा है यहां के कुछ लोगों ने हमेशा दबाव बनाया करता था किसी भी कार्य के लिए अगर वह आता है तो कहता कि आप कीजिए नहीं तो हम आगे बढ़ेंगे। वैसे यहां के कुछ जनप्रतिनिधि पत्रकार बंधु का मुझे भरपूर सहयोग मिला लेकिन अफसोस की एक बात है जो कि लेस्लीगंज बाजार गांधी चौक के पास एक जेवर दुकान सोना का छिन्नतई हुई थी उस लुटेरे को मैंने पकड़ नहीं पाया बस इसी बात का मुझे अफसोस है। नहीं तो वैसे कोई भी काम जो मेरे हाथ में सौंपा गया कोई भी केस नहीं है जिसे मैं सॉल्व नहीं किया सिर्फ और सिर्फ एक सोना चोर लुटेरा का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण मैंने उसे पकड़ नहीं पाया।
लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जनता व पत्रकार बंधु के बदौलत कैसे समय गुजरा पता ही नहीं चला : महावीर साहू।
इस थाने के सबसे पुराना और अनुभवी एएसआई महावीर साहू ने कहा कि इस क्षेत्र का सभी लोगों का मुझे प्यार हमेशा मिलता रहा है आपसी भाईचारे के साथ मैं इस थाने में इतना दिन समय कैसे गुजारा मुझे पता ही नहीं चला। इस क्षेत्र के लोगों का जो भी समस्या होती थी जो भी केस मेरे हाथ में आता था उसे अपना घर का मामला समझकर मैंने निपटारा करने का काम किया करता था। लेस्लीगंज के पत्रकार बंधु जनप्रतिनिधि एवं थाना के स्टाफ तथा सीनियर पदाधिकारी का भरपूर मुझे सहयोग मिला है।
पब्लिक व पत्रकार का भरपूर सहयोग मिला है यहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को भी वैसा ही क्षेत्रवासी सहयोग करेंगे : अभय त्रिपाठी।
एएसआई अभय त्रिपाठी ने कहा कि मुझे लेस्लीगंज थाना के जनता एवं पत्रकार बंधु सीनियर पुलिस पदाधिकारी या जूनियर पुलिसकर्मी का भरपूर सहयोग मिला है मुझे यहां पर किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं हुई है। मैं इस थाने में जब से आया था मुझे अपना क्षेत्र अपना गांव घर जैसा महसूस होता था यहां के लोग अच्छे स्वभाव के हैं हम सभी को इस थाने से जाने के बाद यहां पर जो नए पदाधिकारी आएंगे। वह भी हम सभी के ही जैसा यहां पर अपना समन्वयक बनाकर रहेंगे आप सभी के साथ भी हम लोग जैसा ही यहां के लोग व्यवहार करेंगे यहां के लोग अच्छे हैं।
पुलिस को मुसीबत का सामना करना हीं पड़ता है कभी खुशी तो कभी गम इसी का नाम है जिंदगी : गौतम कुमार राय।
लेस्लीगंज थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि आपसी भाईचारगी के तहत यहां मैं 3 वर्ष गुजारे हैं यहां के लोग अच्छे विचार के हैं जो भी व्यक्ति मेरे साथ जैसे पेश आते थे मैं भी उनके साथ वैसा ही पेस आता था। वैसे पुलिस को तो जबसे सर्विस लगती है मुसीबत का सामना तो करना ही पड़ता है कभी खुशी तो कभी गम कभी सुबह तो कभी शाम इसी प्रकार से पुलिस का जिंदगी गुजरती है।
अभिभावक की तरह मुझे समझाया करते थे कभी महसूस ही नहीं हुआ कि मैं एक सहायक पुलिस हूं : गोविंद यादव।
लेस्लीगंज थाना के सहायक पुलिस गोविंद यादव ने कहा कि जब से मैं इस थाने में हूं निवर्तमान थाना प्रभारी गौतम कुमार राय, वर्तमान थाना प्रभारी बिट्टू कुमार, महावीर साहू, त्रिपाठी सर सभी ने हमें भरपूर सहयोग किया है। जहां मुझे समझ नहीं आती थी उन्होंने यह कभी मुझे महसूस ही नहीं होने दिया कि मैं एक सहायक पुलिस हूं मुझे अभिभावक कि तरह समझाने का काम करते थे इस बात का मुझे जिंदगी भर ख्याल रहेगा। कई थाने के स्टॉफ के द्वारा तो आपस में ही झगड़ा होता है लेकिन लेस्लीगंज थाना में ऐसा कभी भी नहीं हुआ है।
ट्रांसफर के बाद पुलिसिया जिंदगी में ऐसा कम मौका मिलता है एक थाने में पुनः ड्यूटी कर सकें : रंजीत साहू।
कार्यक्रम के अंत में रंजीत साहू ने कहा कि सर्विस जब लगता है तो एक न एक दिन सभी को रिटायर होना है लेकिन नौकरी के आवर में एक साथ रहने के बाद हम सभी थाना स्टाफ अपना एक घर का फैमिली की तरह हो जाते हैं। वहीं जब किसी को ट्रांसफर होता है एक जगह से दूसरे जगह चले जाते हैं तो सिर्फ और सिर्फ हम सभी के साथ में वो किए गए कार्य यादगार बनकर रह जाता है। क्योंकि बहुत कम पुलिसिया जिंदगी में ऐसा मौका मिलता है की हम लोग एक साथ एक थाने में ट्रांसफर के बाद पुनः ड्यूटी कर सकें उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समाप्ति किया। इस कार्यक्रम के मौके पर लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, लेस्लीगंज प्रखंड के सभी पत्रकार बंधु, बिट्टू भट्ठा के प्रोपराइटर सुरेंद्र कुमार प्रजापति उर्फ भोला जी, रंजीत साहू, एएसआई मनेश पासवान, अजय कुमार, राजीव कुमार, गोविंद यादव, चैतु पासवान सहित अन्य कई थाना स्टाफ व क्षेत्र वासी मौजूद थे।