पुलिस एक माह पहले चोरी की गई बोलेरो गाड़ी के चोर को ढु़ंढ़ने में अस्फल विश्वास उठता नजर आ रहा है : सत्रुघ्न कुमार सत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस वार्ता कर पाटन पुलिस की कड़ी आलोचना किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले 11 जनवरी 2024 को पाटन थाना क्षेत्र के कारीहार ग्राम के जगरनाथ राम के घर से रात्रि में चोरी गई बोलेरो ( गाड़ी नं० JH01BM1752) को पाटन पुलिस द्वारा एक माह बाद भी बरामद नहीं करना, पुलिस की भ्रष्ट कार्यशैली का ज्वलंत उदाहरण है जो निंदनीय है। वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि पिछले 11 जनवरी 2024 को कारीहार ग्राम निवासी अनुसूचित जाति के श्री जगरनाथ राम के दामाद श्री कृष्णलाल राम ग्राम-धमधमिया नावाडीह खलारी (रांची) निवासी कारीहार स्थित अपने ससुराल में बोलेरो से आये थे।
जहां रात्रि में गाड़ी चोरी हो गई थी इस सन्दर्भ में दूसरे दिन 12 जनवरी को श्री कृष्णलाल राम ने बोलेरो चोरी से सम्बन्धित प्राथमिकी सं० 06/24 पाटन थाने में दर्ज करवाया था।
लेकिन एक माह बाद भी पाटन की नकारा व नाकाम पुलिस बोलेरो बरामद करने में अक्षम साबित हुई है। इस वार्ता को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने आरक्षी अधीक्षक पलामू श्रीमती रिष्मा रमेशन से इस मामले में संज्ञान लेकर बोलेरो बरामदगी की दिशा में पाटन पुलिस को कड़ा निर्देश देने की मांग किया है।
जिस तरीके से जिले में शुभम हत्याकांड,नमिता हत्याकांड समेत चोरी-डकैती की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, वह निंदनीय व गंभीर चिंता का विषय है। इस मामले में शीघ्र ही झारखण्ड क्रांति मंच का प्रतिनिधिमंडल आरक्षी अधीक्षक व उपायुक्त पलामू से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।
प्रेस वार्ता में झारखण्ड क्रांति मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम व कारीहार ग्रामवासी जगरनाथ राम उपस्थित थे।