पलामू में सहायक समाहर्ता, डीटीओ व अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को सहायक समाहर्ता रवि कुमार, जिले के परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन, कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह, मोटर यान निरीक्षक लाल बिहारी यादव व ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह ने हरी झंडी दिखा कर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कदम बढ़ाए हाथ मिलाए झारखंड को सुरक्षित राज्य बनाएं थीम के तहत यह जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन : सहायक समाहर्ता।

सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें। जिला मुख्यालय में जागरूकता वाहन को रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से सड़क पर सुरक्षा बनी रहती है। विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें तो हेलमेट अवश्य पहनें और पूरी सावधानी बरतें इसी तरह सिविल सर्जन ने भी सड़क सुरक्षा संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला।

जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को किया जायेगा जागरूक : डीटीओ।

इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से आम जनों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस रथ के माध्यम से जिले के प्रमुख चौक -चौराहों पर यातायात नियमों के पालन हेलमेट और सीट बेल्ट के फायदे से संबंधित ऑडियो क्लिप लोगों को सुनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु कई अन्य तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें