भारतीय वायु सेना में आफिसर बनने से पलामू के एक पिता खुश, बेटा भारतीय वायु सेना में बना फ्लाइंग आफिसर।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमा के सनातन विद्या निकेतन के निदेशक धनंजय पांडेय का पुत्र व झारखंड बिजली बोर्ड के पूर्व चेयरमैन विजय नारायण पाण्डेय का भतीजा निखिल कुमार पांडेय भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बना है। वहीं प्रशिक्षण के बाद 17 दिसम्बर को हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में निखिल कुमार पांडेय सहित 213 कैडेटों को अधिकारियों के रूप में भारतीय वायु सेना में कमीशन किया गया। निखिल ने बताया कि जनवरी में उसका चयन एयर फोर्स के आफिसर में हुआ था 17 दिसम्बर को प्रशिक्षण समापन पर परेड आयोजित की गई थी। जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को हौसला बढ़ाने का काम किया।
निखिल ने बताया कि अपने पिता धनंजय पांडेय के प्रेरणा से वह प्रारंभिक काल से ही डिफेंस में जाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ा था। उसने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारण कर ईमानदार मेहनत के साथ काम करने पर कोई भी लक्ष्य को पाया जा सकता है क्योंकि ईमानदार मेहनत कभी बेकार नही जाता।
निखिल ने कहा कि सफलता के लिए स्थान भी कोई मायने नही रखता बल्कि कही भी रह कर लक्ष्य पर फोकस करते हुए तैयारी करने से सफलता मिलती है। इसलिए यह जरूरी है कि उत्साह के साथ विद्यार्थी लक्ष्य का निर्धारण कर उसे प्राप्त करने की दिशा में लगे हैं।
अपने बेटे की सफलता पर निखिल के पिता धनंजय पांडेय ने कहा कि उन्हें भी डिफेंस में जाने की इच्छा थी लेकिन वे नहीं जा सके आज बेटे को भारतीय वायु सेना में आफिसर बनने से वह काफी खुश हैं।