हेमन्त सरकार अनुसूचित जाति विरोधी है आजतक अनुसूचित जाति आयोग का गठन भी नहीं किया गया है : शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि लोकलुभावन घोषणाओं के जरिए झारखण्डियों को मुर्ख बनानेवाली हेमन्त सरकार अनुसूचित जाति विरोधी है। आगे जारी बयान में श्री सत्रु ने कहा कि एससी/एसटी एक्ट के जांच प्रावधानों में डीएसपी व एसपी स्तर के पदाधिकारियों के बदले थाना प्रभारियों व निरीक्षकों द्वारा जांच से मामले की आसानी से लीपापोती का प्रयास करना। अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित पलामू लोकसभा क्षेत्र के दोनों जिलों गढ़वा व पलामू में अनुसूचित जातियों के छात्र-छात्राओं के लिए माॅडल होस्टल का अभी तक निर्माण नहीं होना। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को जानबूझकर लटकाना अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के मुकदमों में प्रावधान के मुताबिक पीड़ितों को प्रदान किया जानेवाला सरकारी मुआवजा को जानबूझकर कई वर्षों से लटकाना।
अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम आदि में एक साज़िश के तहत सामान्य वर्गों के ठेकेदारों से काम करवाकर पैसे की लूट करवाना। अनुसूचित जाति के बेरोजगारों के लिए विशेष अंगीभूत योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर कल्याण विभाग से कोई भी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कराना यह प्रमाणित करने के लिए काफी है कि हेमन्त सरकार मनुवादी,सामंती व पूंजीवादी एजेण्डे पर काम कर रही है।
हेमन्त मंत्रिमंडल में आजतक अनुसूचित जाति का कोई प्रतिनिधि नहीं है और ना ही अभी तक अनुसूचित जाति आयोग का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा है कि झारखण्ड की हेमन्त सरकार की कोई भी झारखण्डी महापुरुषों वाली विचारधारा नहीं है।
जमीनी स्तर पर फैले नौकरशाही की नादिरशाही लूट व झूठ की राजनीति से जनता त्रस्त हो गई है।