पलामू में कुल 407 मोबाइल टावर कंपनियों की बकाया उपकर राशि, एक माह के अंदर जमा करें अन्यथा नीलामवाद दायर कर वसूली जाएगी: श्रम अधीक्षक।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अन्तर्गत मोबाइल टॉवर निर्माण करने वाले रिलाइंस जियो इंफराटेल, एटीसी, सुमीत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड, रिलायंस इन्फोकॉम, भारती इंफराटेल एवं इंडस कंपनी द्वारा कुल जिले में 407 मोबाईल टॉवर का निर्माण किया गया है। इस मोबाइल टॉवर निर्माण की सूचना इन कंपनियों द्वारा श्रम विभाग को नहीं दी गई है। साथ हीं मोबाइल टॉवर का निर्माण की लागत का कुल 01 प्रतिशत राशि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 के अन्तर्गत विभाग के खाते में जमा की जानी चाहिए थी। इसकी सूचना स्थानीय श्रम कार्यालय को दी जानी चाहिए थी परंतु ना तो इन कंपनियों के द्वारा मोबाइल टॉवर के निर्माण की सूचना और ना ही उपकर की राशि जमा करने की सूचना कार्यालय को दी गई है। इस संबंध में सहायक श्रमायुक्त के कार्यालय पलामू द्वारा सभी मोबाइल कंपनियों को नोटिस जारी की गई थी, परंतु किसी भी कंपनी ने उपकर राशि विभाग के खाते में जमा करने की सूचना नहीं दी है। जिस कारण से सभी कंपनियों पर निर्माण लागत का 1% राशि विभाग के खाते में जमा करने हेतु आदेश पारित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पलामू जिला में कुल 407 मोबाइल टावर का उपकर राशि इस प्रकार है।रिलाइंस जियो इंफराटेल सोलह लाख अस्सी हजार रू० भारती एयरटेल लि० अठाईस लाख रू०, इंडस टावर लि० सोलह लाख दस हजार रू०। एटीसी टेलिकॉम कॉरपरेशन प्रा० लि० एकतीस लाख पचासी हजार रू०, सुमित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा० लि० बारह लाख साठ हजार रूपये रिलायंस इन्फोकॉम सैतीस लाख दस हजार रुपया। कुल 1 करोड़ 42 लाख 45 हजार रुपए यदि एक माह के अन्दर उपरोक्त कंपनियों द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर की राशि बोर्ड के खाते में जमा नहीं की जाती है तो निलामवाद दायर कर पैसा वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। जिले के श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने बताया कि जिला अन्तर्गत कोई भी निर्माण कार्य किया जाता है तो निर्माण लागत का 1% राशि विभाग के खाते में जमा कर इसकी सूचना श्रम विभाग को दी जानी चाहिए अन्यथा 2% ब्याज के साथ वसूली की कार्रवाई की जा सकती है।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें