एसपी के आदेशानुसार लेस्लीगंज पुलिस शराब कारोबारियों के घर छापामारी कर जावा महुआ सहित बर्तन व शराब को किया नष्ट।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस ने गुरुवार की सुबह शराब बनाने के लिए तैयार किया गया जावा महुआ व शराब नष्ट किया। बतादें कि दुर्गा पूजा को लेकर पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि दुर्गा पूजा त्योहार शांति से व्यतीत हो। इसमें लड़ाई-झगड़ा दंगा फसाद न हो सारी समस्या का जड़ शराब होता है इसलिए एसपी महोदया के आदेशानुसार लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांवों में शराब के प्रति अभियान चलाकर।
शराब बनाने वाले को चिन्हित कर शराब के लिए तैयार जावा महुआ व शराब को नष्ट कराया जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है। गुरुवार की अहले सुबह लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय के आदेशानुसार सोनेसरई में एसआई राजीव कुमार ने शराब कारोबारियों के घर छापा मारी कर शराब बनाने के लिए तैयार जावा महुआ, बर्तन व शराब को नष्ट किया।
जिनके घर शराब व जावा महुआ बर्तन नष्ट किया गया है वो सोनेसरई निवासी कमेश मोची पिता स्वर्गीय रामराज मोची, अकलेश मोची पिता स्वर्गीय रामजतन मोची, खेदू भुइयां पिता स्वर्गीय बुटन भुइयां, राजमुनी भुइयां पिता वासुदेव भुइयां, फुदीया निवासी ललन मुंडा पिता लखन मुंडा यादि सामिल है।
इस शराब अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा इस मौके पर छापामारी दल में लेस्लीगंज थाना एसआई राजीव कुमार, सहायक पुलिस गोविंद यादव सहित अन्य कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।