पांकी पहुंच कर आयुक्त एवं आईजी ने विधि- व्यवस्था का लिया जायजा, किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम एसडीओ के बिना परमिशन के नहीं करना है।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के पांकी में दुर्गा पूजा एवं दशहरा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल एवं जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा बुधवार को पांकी का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही आयुक्त एवं आईजी ने पांकी थाना परिसर में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिए। पदाधिकारियों ने स्थानीय पदाधिकारी को दुर्गा पूजा/दशहरा पर्व में किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेने हेतु निदेश दिया।
उन्होंने सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को इसका दृढ़ता के साथ अनुपालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति लेने एवं पूजा को लेकर भीड़-भाड़ के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। वहीं सप्तमी से लेकर दसवीं तक सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।
उन्होंने पूजा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहने का निदेश दिया।
बैठक में आयुक्त एवं आईजी के अलावा लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक टूटी, अंचल अधिकारी राजकुमार सिंह, थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।