पलामू के बच्चे खेल के मैदान नहीं रहने के बाद भी खेत खलिहान में अभ्यास कर मकई मडु़आ खा कर भी मेडल ला रहे हैं-अविनाश देव।

पलामू जिला के मेदिनीनगर संत मरियम स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर खेल का प्रचम लहराकर संत मरियम विद्यालय का नाम रोशन किया है। बतादें की 15 वीं झारखंड राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में आयोजित हुई जहां राज्य के सभी जिलों से स्कूली बच्चों पहुंचे थे। जिसमें पलामू जिले के संत मरियम विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया इन बच्चों में प्रीतम राज सिल्वर, क्षितिज सिंह ब्रॉन्ज मेडल लेकर संत मरियम विद्यालय व पलामू के नाम को रौशन किया। सभी प्रतिभागी बच्चों एवं प्रशिक्षक सुमित बर्मन जी को विद्यालय के मंच पर संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र व मेडल देकर सम्मानित किए। वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह माटी कला बोर्ड सदस्य झारखंड सरकार श्री अविनाश देव ने कहा कि एक दौर में पलामू अतिपिछड़ा जिला होने के कारण निशाना चूक जाता था। संचार और यातायात दुर्गम होने के कारण यहां के लोग मुकाम हासिल करने से वंचित हो जाते थे किसान मानसिकता के कारण अभिभावक खेल को फालतू समझते थे। किंतु आज सरकार भी खेल को बढ़ावा और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर कैरियर देने का काम कर रहा है। जीसका नतीजा है कि पलामू के बच्चे खेल के मैदान नहीं रहने के बाद भी खेत खलिहान में अभ्यास कर मकई मडु़आ खा कर भी मेडल ला रहे हैं। आप सभी छात्रों से मेरा एक ही सुझाव रहेगा चाहे जितना विकट परिस्थिति हो उतना ही मन लगा कर पढ़ाई करना चाहिए जहां भी आपकी रुचि हो वही क्षेत्र को चुनना है और मुकाम हासिल करना है। सभी कर्मक्षेत्रों का एक ही मकसद होना चाहिए राष्ट्रनिर्माण, आपसी भाईचारा, प्रेम और मज़बूत लोकतंत्र में आप चाहेंगे तो एक दिन निश्चित मुकाम हासिल होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पलामू वूशु संगठन द्वारा आयोजित पलामू जिला वूशु प्रतियोगिता में संत मरियम विद्यालय के बच्चों ने मारी बाजी। 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें दो स्कूली बच्चों तृषा कुमारी व कार्तिक्या कुमार ने गोल्ड जीता। वहीं अतुल्य सिंह, सुधांशु सिंह, स्वाति कुमारी सिल्वर पर कब्जा जमाया। इन सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता के लिए किया गया है इन स्कूली बच्चों व ट्रेनर शिक्षक कि हौसला अफजाई के लिए उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने ने कहा कि अगले राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में बेहतर करें इसके लिए लगन उत्साह के साथ अभ्यास करने की जरूरत है। खेल के दुनिया में अच्छा प्रदर्शन करने से कैरियर की संभावना है। पूरे प्रदर्शन के दारोमदार खेल कोच सुमित बर्मन जी को जाता है जिन्होंने कड़ी मेहनत कर तकनीकी बारीकियों से सिंचकर खिलाड़ियों को मेडल दिलवाया।1वहीं श्री देव ने कहा कि हम संत मरियम स्कूल के सभी शिक्षक व बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें