वज्रपात से दो मवेसियों की हुई मौत पशु चिकित्सक घटना स्थल पर जांच कर लिया जाएजा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत ग्राम गोइदी टोला नौवा खिरका में वज्रपात से दो मवेसियों की हुई मौत। पलामू में दो-तीन दिनों से रुक-रुक के हो रहे बारिश व वज्रपात से लाभुक भीखु साव पिता रतन साव के दो पशुओं की मौत हो गई। जिसमें एक गाय और एक गाय के दो दांत का बछडा़ था वज्रपात से पशुओं की मौत के कारण पशुपालक को लगभग तीस हजार रूपए का नुकसान हुई है।
वहीं पशुओं की मौत के खबर को सुनकर पशु चिकित्सक घटना स्थल पर पहुंचा जांचोंप्रांत पाया कि पशुओं की मौत वज्रपात से ही हुई है। पशु चिकित्सक AI शशिकांत ने बताया कि पशुओं की मौत का कारण वज्रपात ही है।
वहीं पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी और पशुपालन विभाग को लिखित आवेदन देकर हुए नुकसान को मुआवजे के रूप में मांग किया है।
वहीं मौके पर ग्रामींण जनता लालदेव ठाकुर, राजेंद्र यादव, बंधन यादव विपेंद्र सिंह विनोद सिंह, दिलीप साव, अर्जुन यादव, अनिल यादव, हीरा यादव, कुंदेव सिंह, कश्मीर राम सूबेदार राम उमेश यादव सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।