लोकतंत्र का गला घोंटते हुए एक ही परिवार के पिता-पुत्र रबदा व कण्डा पैक्स पर काबिज़ हैं,जिसकी वजह से दोनों पैक्स मजाक में तब्दील हो गया है-रेणु देवी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नावाबाजार में झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय सचिव सह नावाबाजार प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख रेणु देवी ने एक प्रेस व्यान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि नावाबाजार प्रखण्ड के रबदा/कण्डा पैक्स चुनाव से पहले प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को किसान मतदाताओं की सूची सार्वजनिक करनी चाहिए, ताकि आम किसान चुनावों में भाग लेकर पैक्स गठन के उद्देश्यों को पूरा कर सकें। जारी ब्यान में पूर्व प्रमुख ने कहा है कि लम्बे समय से दोनों पंचायत के किसानों को अंधेरे में रखकर व लोकतंत्र का गला घोंटते हुए एक ही परिवार के पिता-पुत्र रबदा व कण्डा पैक्स पर काबिज़ हैं, जिसकी वजह से दोनों पैक्स मजाक में तब्दील हो गया है।
आगे जारी ब्यान में झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय सचिव ने कहा कि आगामी 21 अगस्त 2023 को मेदिनीनगर डी०सी० कार्यालय के समक्ष। मंच के द्वारा आहूत एक दिवसीय धरना में इस मामले को भी उठाया जाएगा।हम रबदा व कण्डा के किसानों को उक्त धरना में शामिल होने की अपील करते हैं।
ज्ञातव्य है कि भीषण सुखाड़ व अकाल की चपेट में बार-बार आने वाले पलामू में सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से पैक्सों के माध्यम से धान खरीद से लेकर खाद-बीज घोटाले की बातें अक्सर सुर्खियां बनती रहीं हैं।
अगर सरकार द्वारा गठित किए जाने वाले पैक्सों का चुनाव कागज पर होता रहा तो कृषि सामग्रियां के विपणन व वितरण में घोटाले होते रहेंगे।