पलामू उपायुक्त के ट्रांसफर की खबर फैलते हीं पलामू वासीयों में निराशा व्याप्त है, जनता के लिए रहनुमा थे पलामू उपायुक्त ए दोड्डे- दीपक तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के आम आदमी का दुख दर्द समझने और जनता दरबार का उद्देश्य को समझाने वाले पलामू में संवेदनशील उपायुक्त रहे आंजनेयुलू दोड्डे अब पलामू से स्थानांतरण हो कर दुमका जिला चले गए वहां भी वो उपायुक्त के पद पर ही रहेंगे पलामू जिले के नए उपायुक्त शशि रंजन को बनाया गया है। इसे लेकर इंडियन रोटी बैंक ने पलामू उपायुक्त ए दोड्डे को पलामू से स्थानांतरण के उपरांत भावभीनी विदाई दी। इंडियन रोटी बैंक के राष्ट्रीय उप-प्रभारी दीपक तिवारी ने डीसी वैश्म में पलामू डीसी से मुलाकात कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और मोमेंटो देकर पलामू को स्वर्णिम यादों में रखने का उम्मीद जताई। सेवादार के साथ मुलाकात पर उपायुक्त दोड्डे ने इंडियन रोटी बैंक की जनसेवा जारी रखने की सलाह दी साथ ही जीवन में इंडियन रोटी बैंक के साथ जुड़े रहने का भरोसा दिया।
मौके पर उपायुक्त दोड्डे ने सेवादार दीपक तिवारी की जनसेवा भावना की प्रशंसा की वहीं समाज में समर्पण भाव को देखते हुए कहा कि सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में भविष्य उज्जवल है। पलामू डीसी ने बताया कि इंडियन रोटी बैंक जैसे धरातल पर अनवरत सेवा कार्य करने वाले संगठन की समाज को आवश्यकता है।
इस दौरान सेवादार दीपक तिवारी ने पलामू में जनता दरबार की महत्ता को बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं बताया कि जनता दरबार के माध्यम से आम आदमी की समस्या का निवारण होता रहा संवेदनशील उपायुक्त के ट्रांसफर की खबर फैलने से पलामू वासीयों में निराशा व्याप्त है।
दिव्यांग, जरूरतमंद, असहाय के लिए हर सप्ताह दो दिन जनता दरबार के माध्यम से जनता की समस्या सुनी जा रही थी। अधिकारी कर्मचारियों को जनता के प्रति जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया जाता रहा है।
जिससे आम जनता को राहत मिलती रही दीपक ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जिसे रोका नहीं जा सकता है परंतु आईआरबी परिवार समेत पलामू उन्हें अपने यादों में हमेशा रखेगा एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।