आइआरएडी ऐप का प्रशिक्षण पलामू जिले में थाना प्रभारीयों को दिया जा रहा है।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के समाहरणालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मंगलवार को आईआरएडी ऐप का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर, सदर, चैनपुर, हुसैनाबाद, पांकी, नावाबाजार एवं नावा जयपुर थाना के थाना प्रभारी के साथ CCTNS ऑपरेटर को आईआरएडी ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रशिक्षण के आंरभ में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह ने आईआरएडी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कैसे IRAD ऐप से एकत्र की गई जानकारी का विश्लेषण आईआईटी मद्रास करती है। इन जानकारियों के अनुसार ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां क्या-क्या सुरक्षा के उपाय किये जा सकते हैं उन्हें मोर्थ के जरिए लागू कराया जाता है। डीआरएम अंजली ने बताया कि आईआरएडी ऐप पर दुर्घटनाओं से सम्बंधित विस्तृत जानकारी एकत्र की जाती है। ऐप के माध्यम से ही ऑनलाइन एमवीआई एवं रोड एजेंसी से दुर्घटना सम्बंधित रिपोर्ट की मांग की जाती है। सभी विभागों द्वारा IRAD पर डाटा प्रविष्ठ करने की अवधी 30 दिन है डाटा को 30 दिनों के अंदर ही डाला जाना है। वहीं अब 19, 20 एवं 21 जुलाई को अन्य थानों के थाना प्रभारीयों को भी प्रशिक्षण दिया जाना है। अंत में थानों में लंबित दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें