ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में थे मुरमूसी के ग्रामींण पूर्व विधायक के पहल पर लगाया गया नया ट्रांसफार्मर।

पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नीलाम्बर-पीताम्बरपुर के ग्राम मुरमूसी मे पिछले कई दिनो से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से वहां के ग्रामींण जनता अंधेरे मे रहने को विवस थे। जिसकी सूचना पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बीट्टू सिंह को दिया गया। उन्होंने कहा कि ठीक है सुबह लगवा दे रहे हैं पूर्व विधायक ने तुरंत नया ट्रांसफार्मर दिलवाया और मुरमूसी गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चालू कर दी गई।
जिसके बाद वहां के ग्रामींणो मे खुशी की लहर दौड़ गयी इसके लिये वहां के ग्रामींण जनता पूर्व विधायक का अभार जताया।
मौके पर शिव प्रसाद, उमेश कुमार, विनोद उपाध्याय, रंजीत राम, शेषमनी राम, दशरथ राम, पारस राम, कन्हाई विश्वकर्मा, राजू,।
दिलीप, गया साव, दूर्गापद श्रीवास्तव समेत समस्त ग्रामींण जनता मौजूद रहे।