सुगाबांध में संत मरियम स्कूल के छात्र कौशल के निधन से विद्यालय परिवार मर्माहत कोशिश होगी उसकी स्मृति को जिंदा रखेंगे-अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर से सुग्गा फॉल घूमने आये शहर के दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत। इस घटना पर पलामू जिले के मेदिनीनगर संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने भारी दुःख जताया वहीं मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर स्कूल परिसर मे दो मिनट का मौन रख कर शोकसभा किया। उन्होंने कहा कि पलामू जिले के संत मरियम विद्यालय कजरी ब्रांच के छात्र कौशल कुमार वर्मा जो बारहवीं वाणिज्य का विद्यार्थी था कल 16 जुलाई को रविवार छुट्टी के दिन सैर पर निकला था। जो मेदिनीनगर कुंड मोहल्ला पनेरी गली निवासी आदित्य कुमार वर्मा 19 वर्ष पिता ओम कुमार वर्मा,अमन कुमार वर्मा उम्र 18 वर्ष ने लातेहार जिला के सुगाबांध जलप्रपात घूमने गया था।
जलप्रपात में फिसलने से गहरे पानी में जा गिरा और मौके पर मौत हो गई। वहीं पानी से शव को वन कर्मी वनपाल परमजीत तिवारी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने निकाला और प्रशासन को सौप दिया गया। दोनों बच्चों के मौत कि खबर शाम को मुझे मालूम हुआ सुनते ही दिल दहल गया।
उनके याद में सोमवार को संत मरियम विद्यालय में बच्चों के बीच दो मिनट का मौन रख शोकसभा किया गया बच्चों के बीच घटना के विस्तृत जानकारी दिया गया क्योंकि आगे भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना न हो हिदायत भी किया गया।
वहीं शोकसभा के बाद सोमवार को एक दिन के लिए विद्यालय में छुट्टी कर दी गई संत मरियम के बच्चों को मृतक कौशल कुमार वर्मा के अंतिम दर्शन कराई गई। स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने शवयात्रा में शामिल हो अंतिम विदाई दिये।
श्री देव ने कहा की ईश्वर आत्मा को शांति प्रदान करें और पीड़ित परिवार में शोक को शक्ति में बदलदे इस दुःखद के घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं हर सम्भव मदद के लिए खड़े रहेंगे पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल है हमारी कोशिश होगी उसकी स्मृति को जिंदा रखेंगे।