राहु-केतु ग्रह को जनता विधानसभा से जरूर बाहर करेगी,हमेशा आरोप दोनों एक दुसरे पर मढ़ते रहते हैं इनकी रासलिला जनता देख रही है-ओंकारनाथ जायसवाल।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड के ढे़ला रोड सड़क की दुर्दसा पर पांकी के पूर्व और वर्तमान विधायक दोषी हैं दोनो को जनता से माफी मांगना चाहिए। उक्त बाते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने कही। वे प्रेस को बताया की इस सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है लोगो को चलना मुहाल हो गया है बरसात में एक दिन अगर बारिश हुई तो महिनो तक पानी जमी रहती है।
आगे उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के सिलदिलिया कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया था जिसमे घटिया निर्माण के कारण यह हाल हो गई है।
दूसरी ओर वर्तमान विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता इस सड़क पर धान रोपकर विरोध किए थे जब वे विपक्ष में थे इनके विधायकी का कार्यकाल तीन साल हो गया आखिर यह सड़क अब तक क्यों नही बनी।
साथ हीं श्री जायसवाल ने कहा की पांकी विधानसभा के ये दोनों नेता ड्रामाबाज हैं ये एक दुसरे पर आरोप मढ़ते रहते हैं इनकी रासलिला पांकी विधानसभा के जनता देख रही है इन दोनो नेता रूपी राहु-केतु ग्रह को जनता इस विधान सभा से जरूर बाहर करेगी।
उन्होंने कहा की दोनो नेता इस सड़क की हालत पर माफी मांगेगे तभी दोनो का पुतला दहन कर आम आदमी पार्टी पांकी विधान सभा के कार्यकर्ता विरोध करेगे।