पलामू के सैकत चटर्जी स्विट्जरलैंड के फिल्म फेस्टिवल के परदे पर दिखेंगे फिल्म की शूटिंग पलामू और धनबाद में हुई है।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिलें के मेदिनीनगर में आगामी दो से 12 अगस्त तक स्विट्जरलैंड में आयोजित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के लिए पलामू में शूट की गयी फिल्म का चयन हुआ है। यह फेस्टिवल सबसे पुराणी फिल्म फेस्टिवलों में से एक है फिल्म का नाम व्हिस्पर ऑफ़ फायर एंड वाटर है यह फिल्म हिंदी और बांग्ला में है। फिल्म के निर्देशक लुद्धक चटर्जी है जो उनकी  पहली फिल्म है श्री चटर्जी ने बताया की यह एक सामान्य फिल्म नहीं है यह एक कलात्मक फिल्म है। इसकी कहानी भी लीक से हटकर है यह एक ऐसी युवा की कहानी है जो ब्रह्मांड में पाए जाने वाले शब्दों की खोज में भटक रहा है इस फिल्म को फेस्टिवल में दिखाया जायेगा। साथ ही इस फिल्म को प्रतिष्ठित ग्रीन पर्दो पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है इस फिल्म को झारखंड के धनबाद और पलामू में फिल्माया गया है। इस फिल्म में पलामू टाइगर रिज़र्व के प्राकृतिक सुंदरता को भी शानदार ढंग से दिखाया गया है। निदेशक श्री चटर्जी ने कहा की आने वाले समय में पलामू की खूबसूरत वादियों में फिर से नई फिल्म की शूटिंग करने की प्लानिंग की जा रही है। फिल्म के हीरो बंगाल के  जाने माने अभिनेता साग्निक मुख़र्जी है इनके साथ इस फिल्म में झारखंड के वरीय रंगकर्मी व छायाकार सैकत चटर्जी एक अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। धनबाद के अभिनेता रोहित कुमार भी इस फिल्म में अभिनय  किया है इनके साथ बंगाल के फिल्म इंडस्ट्री के स्थापित अभिनेता दीपक हालदार, अमित साहा, रोहिणी चटर्जी आदि नजर आएंगे। निर्देशक ने बताया की पलामू में इस फिल्म की शूटिंग संपन्न कराने में मासूम आर्ट ग्रुप और सैकत चटर्जी की अहम भूमिका रही है मासूम आर्ट ग्रुप के अमर कुमार भांजा व राहुल कुमार ने इस फिल्म के तकनीकी टीम में शामिल थे। सैकत चटर्जी ने कहा की उनकी फिल्मो का सफर काफी देर से शुरू हुई है पर अब उनका लक्ष है की पलामू का नाम फ़िल्मी दुनिया में स्थापित किया जाये। सैकत ने कहा की वे आज अपने कैरियर के जिस भी मुकाम पर है वो पलामू के लोगों और मासूम आर्ट ग्रुप के साथी कलाकारों से मिले प्यार, सहयोग और आशीर्वाद के कारण ही है। उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में पलामू में और भी कई फिल्म व वेब सीरीज की शूटिंग होने वाली है जिसमें स्थानीय कलाकारों  को भरपूर मौका मिलेगा।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें