दुनिया मे ऐसा कोई गोली हीं नही बना है जो चंद्रशेखर आजाद रावण को मार सके परमात्मा और बडो़ का आशिर्वाद ही काफी है-रावण।

पलामू न्यूज Live//उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण के आवास पर देश के कई राज्य एवं जिलों से बहुचर्चित नेताओं ने पहुंचकर मुलाकात किया ये मुलाकातो का सिलसिला जारी है। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य यह है कि बीते कुछ दिन पहले आजाद समाज पार्टी का संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण के ऊपर गोली चला कर जानलेवा हमला किया गया था। वहीं इस हमला में रावण का कमर को छूकर एक गोली निकल गई जिसमें वह घायल हो गए थे इस घटना की जानकारी देते हुए साथी चंद्रशेखर ने बोला कि मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि जो लोग बहुजन मूवमेंट को नहीं देख सकते हैं और जिनको लगता है की एक बहुजन समाज का बेटा पूरे देश में अपनी राजनीति को पूरी तरीके से स्थापित करना चाहता है। उसे मारने का साजिश ही होता है उन्होंने यह भी बोला कि मैं डरता नहीं हूं उनके गोलियों से रावण को कुछ फर्क पड़ने वाला नही है।
एक मुक्तक के माध्यम से कहा कि “बहुजन शक्ती को देखकर जलने वाले दुश्मन गोली चलाएं चाहे बम,कदम रुकेगी ना आगे बढ़ते रहेंगे हम” दुनिया मे ऐसा कोई गोली हीं नही बना है जो चंद्रशेखर आजाद रावण को मार सके परमात्मा और बडो़ का आशिर्वाद ही काफी है।
उसके बाद उन्होंने भारत की राजनीति के ऊपर चर्चा की जो लोग ऐतिहासिक रूप से वंचित हैं उन्हें राजनीति, सामाजिक और आर्थिक रूप से उत्थान की जरूरत है। वहीं गांव-गांव जाकर गरीब, मजदूर, पिछड़े, दलित, मुसलमान, आदिवासी, ओबीसी को एकजुट करने की जरुरत है।
झारखंड के संबंध में भी उन्होंने कहा कि झारखंड के जनता अपने वोट कि अधिकार को समझकर सही जगह इस्तेमाल कर अच्छे और ईमानदार प्रतिनिधी को चुनें। साथ हीं आजाद समाज पार्टी का संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि पलामू जिले के पांकी विधानसभा के मुमताज खान साहब जैसे लोगों को सत्ता में बैठा कर बहुजन मूवमेंट को और अच्छे से स्थापित करने की जरूरत है।
मुख्य रूप से इस मुलाकात में पूरे प्रदेश भर के लोग पहुंचे थे जिसमें भीम आर्मी अध्यक्ष विनय रतन सिंह, झारखंड से भीम आर्मी राष्ट्रीय संगठन सचिव नान्हू राम, आजाद समाज पार्टी के पांकी विधानसभा नेता मुमताज खान, भीम आर्मी के कार्यकर्ता अबू दरदा खान, गढ़वा जिला से अजय वर्मा, सिराज खान, देहरादून से आबिद भाई, फरीद भाई सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।