पांकी में राष्ट्रीय सेवा योजना के लोगों द्वारा सरकारी विद्यालयों में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी प्रखंड मजदूर किसान महाविद्यालय में अध्यनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं के द्वारा मंगलवार की दोपहर पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ सहित महाविद्यालय के आसपास के सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहां स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वयंसेवक सेविकाओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की।
स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे ग्रुप लीडर नीरज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत महाविद्यालय के स्वयंसेवक सेविकाओं के द्वारा।
समय-समय पर स्वच्छता अभियान,सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, सहित अन्य विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
इस दौरान मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार राम, प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह, ग्रुप लीडर नीरज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक सेविका राष्ट्रीय सेवा योजना के लोगों समेत सैकड़ों स्कूली बच्चे भी शामिल थे।