पांकी पुलिस जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर प्रमोद सिंह उर्फ दीपक को पांकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। बतादें कि शुक्रवार की दोपहर लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी एवं पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया।
कि 30 जून को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर प्रमोद सिंह उर्फ दीपक ग्राम खजुरी स्थित अपने आवास पर आया हुआ है।
उक्त सूचना पर एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर कार्यवाई की गई। पुलिस को देखकर प्रमोद सिंह उर्फ दीपक अपने घर से भागने लगा।
उसके घर के पास से भागने के क्रम में खदेड़ कर पुलिस प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया।