झारखंड के राजधानी रांची 9 बसों में आग लगाने वाला एक नबालिग सिरफिरे को पुलिस 12 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।

पलामू न्यूज Live//झारखंड के राजधानी रांची खादगढ़ा बस स्टैंड में 9 बसों को फूंक डालने के इल्जाम में एक नाबालिग को रांची पुलिस किया गिरफ्तार। वहीं पुलिस नाबालिग के पास से एक स्प्रे और लाइटर जब्त किया है बीते गुरुवार को 15 साल के एक सिरफिरे नाबालिग ने एक-एक कर 9 बसों में आग लगाकर राजधानी में सनसनी फैला दी थी। जिससे पुरे झारखंड मे हड़कम्प मच गई थी रांची पुलिस भी हैरान-परेशान रही आखिर रांची की लोअर बाजार थाना पुलिस ने 12 घंटों के भीतर कांड का खुलासा कर दिया। पुलिस को दिये अपने बयान में नाबालिग ने बताया कि बदले कि भावना से 9 बसों में आग लगाया है।
साथ ही बताया कि उसने बारी-बारी से सभी बसों की टंकी के पास पहले स्प्रे मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी आग तेजी से फैलती चली गई और बस जलने लगा। पुलिस के अनुसार यह नाबालिग लड़का रांची के नामकुम थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
जो गुजरे कुछ दिनों से खादगढ़ा बस स्टैंड में खलासी का काम कर रहा था लेकिन उसे काम से निकाल दिया गया था। इसी के कारण गुस्से में आकर नबालिग लड़के ने एक-एक कर 9 बसों में स्प्रे और लाईटर से आग लगा दिया।
एक नाबालिग लड़के ने 5 घंटों के भीतर फूंक डाला था 9 बसें।
बता दें कि बीते गुरुवार कि सुबह एक-एक कर 5 बसों में आग लगा दी गई थी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था लोग चीख-चिल्ला रहे थे। वे इधर-उधर भाग रहे थे पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया था अगलगी की खबर सुन कर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इधर मामले की जांच के लिए शुक्रवार को सिटी डीएसपी दीपक कुमार,लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार और टीओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।
साथ में एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) कि टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया था तब जाकर बस स्टेनों मे लगे सीसीटीवी कैमरा के फूटेजों के आधार पर एक नबालिग को गिरफ्तार किया गया।